scriptClash during voting: Video: वोटिंग से पहले नेताओं में जमकर झूमाझटकी, दीं गालियां, उदयपुर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा | Clash during voting: Before voting, leaders got into a scuffle and abused each other | Patrika News
अंबिकापुर

Clash during voting: Video: वोटिंग से पहले नेताओं में जमकर झूमाझटकी, दीं गालियां, उदयपुर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

Clash during voting: उदयपुर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले भिड़ गए भाजपा, गोंगपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता, वोटिंग के बाद कांग्रेस के पक्ष में आया परिणाम

अंबिकापुरMar 08, 2025 / 03:48 pm

rampravesh vishwakarma

Clash during voting: Video: वोटिंग से पहले नेताओं में जमकर झूमाझटकी, दीं गालियां, उदयपुर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

Clash during voting

अंबिकापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आए रिजल्ट के बाद भाजपा व कांग्रेस के बीच जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए जोर-आजमाइश (Clash during voting) चल रही है। मामला झूमाझटकी व गाली-गलौज तक पहुंच गया है। शनिवार की दोपहर उदयपुर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग के लिए वोटिंग होनी थी। इस दौरान भाजपा, गोंगपा व कांग्रेस कार्यकताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। तीनों ही दल के नेता भाषाओं की मर्यादा तार-तार करते हुए गाली-गलौज करने लगे। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। अंत में जब वोटिंग हुई तो कांग्रेस ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया।
सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को वोटिंग हुई। इसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही पदों पर कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्यों ने जीत (Clash during voting) दर्ज की। अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित बीडीसी ओमप्रकाश को 8 वोट जबकि भाजपा के मुन्ना सिंह को 5 वोट मिले।
Clash during voting: Video: वोटिंग से पहले नेताओं में जमकर झूमाझटकी, दीं गालियां, उदयपुर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
BDC Udaypur president and vice president
वहीं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य सिद्धार्थ सिंहदेव ने जीत हासिल की। उन्हें भी 8 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 5 वोट ही मिल पाए। इस तरह कांग्रेस ने उदयपुर जनपद में जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें

Panchayat Election Results 2025: भाजपा समर्थित दिव्या सिंह सिसोदिया व पायल सिंह तोमर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित

Clash during voting: वोटिंग से पहले झूमाझटकी, गालियां

शनिवार की दोपहर भाजपा, गोंगपा व कांग्रेेस के जनपद सदस्य वोटिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान तीनों ही दल के नेता व कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। वे हाथापाई (Clash during voting) करने लगे तथा एक-दूसरे को गालियां देने लगे।
Clash during voting: Video: वोटिंग से पहले नेताओं में जमकर झूमाझटकी, दीं गालियां, उदयपुर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
Clash during voting
अंत में पुलिस ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं सूचना पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव व अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।

Hindi News / Ambikapur / Clash during voting: Video: वोटिंग से पहले नेताओं में जमकर झूमाझटकी, दीं गालियां, उदयपुर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो