scriptCommits suicide case: मायके में नवविवाहिता की थी आत्महत्या, पति गिरफ्तार, बाइक व रुपए की मांग को लेकर करता था टॉर्चर | Commits suicide: Newly married committed suicide | Patrika News
अंबिकापुर

Commits suicide case: मायके में नवविवाहिता की थी आत्महत्या, पति गिरफ्तार, बाइक व रुपए की मांग को लेकर करता था टॉर्चर

Commits suicide case: पति की आए दिन की प्रताडऩा से तंग आकर मायके चली गई थी पत्नी, इसी बीच फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या, परिजनों ने दहेज को लेकर प्रताडि़त करने का लगाया था आरोप

अंबिकापुरApr 30, 2025 / 08:42 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide case: मायके में नवविवाहिता की थी आत्महत्या, पति गिरफ्तार, बाइक व रुपए की मांग को लेकर करता था टॉर्चर

Husband arrested

अंबिकापुर. बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम टिरंग में 12 नवंबर 2024 को नवविवाहिता ने फांसी (Commits suicide case) लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। दहेज को लेकर पति आए दिन उसे प्रताडि़त करता था। इससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

संबंधित खबरें

सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिरंग निवासी रवीना पैकरा 22 वर्ष (Commits suicide case) की शादी सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मायापुर सरनापारा निवासी दीपक पैकरा से हुई थी। शादी के बाद उसका पति उसे दहेज के लिए अक्सर उसे प्रताडि़त करता था। दहेज में बाइक व रुपए की मांग करता था।
Commits suicide case: मायके में नवविवाहिता की थी आत्महत्या, पति गिरफ्तार, बाइक व रुपए की मांग को लेकर करता था टॉर्चर
Accused
इससे पीडि़ता परेशान रहती थी। परेशान होकर रवीना अपने मायके चली गई थी। यहां 12 नवंबर 2024 को उसने घर से कुछ दूरी पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide case) कर ली थी। मामले में बतौली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही थी।
यह भी पढ़ें

Big scam: दुग्ध सागर डेयरी में 3 करोड़ का भ्रष्टाचार उजागर, कलेक्टर बोले- सीईओ व संचालक पर दर्ज कराओ एफआईआर

Commits suicide case: जांच के बाद पति गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतका के परिजन का बयान दर्ज किया। दहेज (Commits suicide case) के लिए प्रताडि़त किए जाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पति दीपक पैकरा पिता लक्ष्मण पैकरा 25 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Commits suicide case: मायके में नवविवाहिता की थी आत्महत्या, पति गिरफ्तार, बाइक व रुपए की मांग को लेकर करता था टॉर्चर

ट्रेंडिंग वीडियो