scriptDiesel loot: 2 दर्जन बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 7 ट्रकों से लूटे 580 लीटर डीजल, अमेरा कोल खदान में वारदात | Diesel loot: 580 liters diesel loot on gun point | Patrika News
अंबिकापुर

Diesel loot: 2 दर्जन बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 7 ट्रकों से लूटे 580 लीटर डीजल, अमेरा कोल खदान में वारदात

Diesel loot: बदमाश ट्रकों में लगे रस्सा, तिरपाल भी लूट ले गए, सुबह ट्रक चालकों ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट, खदान क्षेत्र में चोरों का आतंक

अंबिकापुरDec 14, 2024 / 07:35 pm

rampravesh vishwakarma

Diesel loot

Drivers complaint to police

लखनपुर. सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खदान में शुक्रवार की रात करीब 2 दर्जन हथियारबंद गिरोह ने कट्टे की नोक पर 7 ट्रकों से 580 डीजल की लूट (Diesel loot) की। वे अपने साथ ट्रकों में बंधे रस्से व तिरपाल भी ले गए। वारदात के बाद से ट्रक चालक भयभीत है। शनिवार को ट्रक चालकों द्वारा लखनपुर थाने पहुंच मामले की शिकायत की गई है।
बिलासपुर जिले के एक ही कंपनी के 7 ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएच 3800, सीजी 10 बीएच 6100, सीजी 10 बीएच 6500, सीजी 15 डीआर 9500, सीजी 13 एएफ 1507, सीजी 31 ए 8130, सीजी 13 एएफ 1522 वाहन 13 दिसंबर की रात अमेरा खदान कांटा घर और बूम बैरियर के पास खड़े थे।
इसी बीच 20 से 22 की संख्या में हथियार बंद गिरोह के बदमाश ट्रक चालकों से कट्टे की नोंक पर बलपूर्वक 7 ट्रकों से रस्सा, तिरपाल और 580 लीटर डीजल लूट (Diesel loot) की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से ट्रक चालकों में भय का माहौल है।
यह भी पढ़ें

Record break cold: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड: पारा पहुंचा 2.9 डिग्री, अंबिकापुर का 4.9 डिग्री, टूटा 13 वर्ष का रिकॉर्ड

Diesel loot: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

शनिवार की दोपहर 12 बजे डीजल लूट (Diesel loot) के शिकार हुए ड्राइवर लखनपुर थाना पहुंचे और घटना की शिकायत लखनपुर थाना प्रभारी से की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

9 माह से हो रही डीजल चोरी

लिफ्टरों और ट्रक चालकों के द्वारा बताया गया कि विगत 9 माह से डीजल चोरी (Diesel loot) की घटना जारी है। इससे ट्रक मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Hindi News / Ambikapur / Diesel loot: 2 दर्जन बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 7 ट्रकों से लूटे 580 लीटर डीजल, अमेरा कोल खदान में वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो