अंबिकापुर। शहर के संजय पार्क के पास गुरुवार की सुबह कचरे के ढेर में लगी आग ने 2 बसों (Fire in 2 bus) को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बसें धू-धू कर जलने लगी। आस-पास के लोगों ने देखा तो फायरब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दोनों बसों का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।
शहर के संजय पार्क से लगे अहाते के पास काफी दिनों से सानिया नाम की 2 बसें (Fire in 2 bus) खड़ी थीं। बसों के आस-पास ही कचरे का ढेर लगा हुआ था। गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे किसी ने कचरे के ढेर में आग लगा दी। आग धीरे-धीरे बसों तक पहुंच गई और उन्हें चपेट में ले लिया। इससे बसें जलने लगी।
Fire in bus in Ambikapur आस-पास के दुकानदारों ने बसों को जलते देखा तो इसकी सूचना तत्काल फायरब्रिगेड की टीम व कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग (Fire in 2 bus) बुझाना शुुरु किया।
दमकल की टीम को आग (Fire in 2 bus) बुझाने में करीब 1 घंटे का समय लग गया। इस दौरान बसें जल चुकी थीं। घटना के समय अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। आग बुझने के बाद आवागमन बहाल हो सका। आग से बस मालिक को काफी नुकसान हुआ है।
Hindi News / Ambikapur / Fire in 2 bus: कचरे के ढेर में लगी आग से 2 बसें जल कर खाक, फायरब्रिगेेड की टीम ने पाया काबू, देखें Video