शहर के अग्रसेन वार्ड देवेश्वर कॉलोनी निवासी प्रकाश चंद्र पांडेय की दुकान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगा दी गई थी। इससे साढ़े 4 लाख रुपए का नुकसान (Fire in shop) हुआ था। प्रकाश चंद्र पांडेय ने मामले की रिपोर्ट 24 दिसंबर को कोतवाली में दर्ज कराई थी।
मामले (Fire in shop) में पुलिस ने आरोपी छोटू चौधरी पिता कृष्णा चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी नवागढ़ हाथी पखना थाना कोतवाली, तन्नू सोनवानी पिता चन्द्रमा सोनवानी उम्र 26 वर्ष निवासी नवागढ़ हाथी पखना व समीर खान उर्फ गजनी निवासी नसीम खान उम्र 19 निवासी महामाया मंदिर के पास थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा ३२६ (जी) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Fire in shop: कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई (Fire in shop) में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, अमित विश्वकर्मा, आनंद गुप्ता, राहुल सिंह, संजीव चौबे, दीपक दास, विवेक राय, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा व लालभुवन सिंह सक्रिय रहे।