सत्यनारायण चौहान अमदला थाना लखनपुर का रहने वाला है। इसका मौसेरा भाई परमात्मा कुमार है जो गांव में ही किराना का दुकान चलाता है। सत्यनारायण को 30 हजार रुपए (Fraud case) की आवश्यकता थी। वह अपने मौसेरे भाई को किसी बैंक से लोन दिलाने के लिए बोला था।
परमात्मा ने अपने मौसेरे भाई सत्यनाराण का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लेकर भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक शाखा लखनपुर जाकर बैंक कर्मचारी से लोन के लिए बात की। बैंक कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन लोन (Fraud case) फार्म भरकर खाता खोलने की जानकारी दी गई एवं 1 लाख रुपए लोन पास होना बताया।
इस दौरान सत्यनारायण का मोबाइल बंद था। इसलिए खाते में मौसेरे भाई ने अपना मोबाइल नंबर लिंक करा दिया। इसके बाद परमात्मा ने अपने मौसेरे भाई सत्यनारायण को बताया कि तुम्हारा सिविल खराब (Fraud case) होने के कारण लोन स्वीकृत नहीं हो सका है।
बैंक के कर्मचारी पहुंचे घर, तब चला पता
तीन-चार माह बाद लोन का किश्त नहीं पटाए जाने पर बैंक के कर्मचारियों ने सत्यनारायण के घर पहुंचकर जानकारी दी। तब उसे शक हुआ कि मेरा मौसेरा भाई परमात्मा ने फर्जीवाड़ा (Fraud case) किया है। फिर मौसेरे भाई से पूछा तो वह उसके नाम से १ लाख रुपए लोन निकालने व राशि अपने निजी कार्य में खर्च करने तथा किश्त न पटाने की बात बताई।
Fraud case: पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
लोन लेने के बाद भी वह बैंक में किश्त नहीं पटा रहा था और न ही पैसा वापस (Fraud case) कर रहा था। तब सत्यनारायण ने मामले की रिपोर्ट 26 फरवरी को लखनपुर थाने में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी परमात्मा पिता शिवचरण उम्र 24 वर्ष निवासी अमदला थाना लखनपुर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।