scriptFraud case: खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराकर मौसेरे भाई ने लगा दी 1 लाख की चपत, फर्जी तरीके से निकाला लोन | Fraud case: Cousin brother cheated 1 lakh by linking mobile number | Patrika News
अंबिकापुर

Fraud case: खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराकर मौसेरे भाई ने लगा दी 1 लाख की चपत, फर्जी तरीके से निकाला लोन

Fraud case: दस्तावेजों के सहारे स्वीकृत करा लिया था लोन, भाई का मोबाइल बंद होने के कारण अपना मोबाइल नंबर उसके खाते से करा लिया था लिंक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अंबिकापुरFeb 28, 2025 / 01:37 pm

rampravesh vishwakarma

Fraud case: खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराकर मौसेरे भाई ने लगा दी 1 लाख की चपत, फर्जी तरीके से निकाला लोन

Accused arrested

लखनपुर. अपने मौसेरे भाई के नाम पर फर्जी तरीके (Fraud case) से बैंक से 1 लाख रुपए का लोन निकालने व लोन की राशि न पटाने के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने मौसेरे भाई के बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक करा लिया था। फिर दस्तावेजों के सहारे लोन निकाल लिया था।

संबंधित खबरें

सत्यनारायण चौहान अमदला थाना लखनपुर का रहने वाला है। इसका मौसेरा भाई परमात्मा कुमार है जो गांव में ही किराना का दुकान चलाता है। सत्यनारायण को 30 हजार रुपए (Fraud case) की आवश्यकता थी। वह अपने मौसेरे भाई को किसी बैंक से लोन दिलाने के लिए बोला था।
परमात्मा ने अपने मौसेरे भाई सत्यनाराण का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लेकर भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक शाखा लखनपुर जाकर बैंक कर्मचारी से लोन के लिए बात की। बैंक कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन लोन (Fraud case) फार्म भरकर खाता खोलने की जानकारी दी गई एवं 1 लाख रुपए लोन पास होना बताया।
इस दौरान सत्यनारायण का मोबाइल बंद था। इसलिए खाते में मौसेरे भाई ने अपना मोबाइल नंबर लिंक करा दिया। इसके बाद परमात्मा ने अपने मौसेरे भाई सत्यनारायण को बताया कि तुम्हारा सिविल खराब (Fraud case) होने के कारण लोन स्वीकृत नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें

Fake birth certificate: सरगुजा के ऑनलाइन सेंटरों में रुपए लेकर बनाए जा रहे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, गिरोह कर रहा है काम

बैंक के कर्मचारी पहुंचे घर, तब चला पता

तीन-चार माह बाद लोन का किश्त नहीं पटाए जाने पर बैंक के कर्मचारियों ने सत्यनारायण के घर पहुंचकर जानकारी दी। तब उसे शक हुआ कि मेरा मौसेरा भाई परमात्मा ने फर्जीवाड़ा (Fraud case) किया है। फिर मौसेरे भाई से पूछा तो वह उसके नाम से १ लाख रुपए लोन निकालने व राशि अपने निजी कार्य में खर्च करने तथा किश्त न पटाने की बात बताई।
यह भी पढ़ें

Patrika Mahila Suraksha: छात्राओं के कमर पर हाथ मारता और गलत इशारे करता था शिक्षक, स्कूल से हटाया गया

Fraud case: पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

लोन लेने के बाद भी वह बैंक में किश्त नहीं पटा रहा था और न ही पैसा वापस (Fraud case) कर रहा था। तब सत्यनारायण ने मामले की रिपोर्ट 26 फरवरी को लखनपुर थाने में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी परमात्मा पिता शिवचरण उम्र 24 वर्ष निवासी अमदला थाना लखनपुर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Fraud case: खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराकर मौसेरे भाई ने लगा दी 1 लाख की चपत, फर्जी तरीके से निकाला लोन

ट्रेंडिंग वीडियो