scriptGirl’s fight video: 2 युवतियों के बीच बाल पकडक़र मारपीट, प्रेमी से बात करने को लेकर भिड़ीं, वीडियो वायरल | Girl's fight video: 2 girls fight, video goes viral | Patrika News
अंबिकापुर

Girl’s fight video: 2 युवतियों के बीच बाल पकडक़र मारपीट, प्रेमी से बात करने को लेकर भिड़ीं, वीडियो वायरल

Girl’s fight video: शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के पास रिंग रोड पर मारपीट कर रहीं युवतियों का राहगीरों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

अंबिकापुरFeb 19, 2025 / 07:05 pm

rampravesh vishwakarma

Girl's fight video: 2 युवतियों के बीच बाल पकडक़र मारपीट, प्रेमी से बात करने को लेकर भिड़ीं, वीडियो वायरल

Beaten between girls

अंबिकापुर. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के पास रिंग रोड पर 2 युवतियों के बीच मारपीट (Girl’s fight video) हो गई। साथ ही 2 युवतियां उन्हें छुड़ाती नजर आईं। युवतियों में किस बात को लेकर मारपीट हुई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। लेकिन इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि ब्वायफ्रेंड से बात करने को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

इन दिनों युवतियों के बीच मारपीट की घटनाएं (Girl’s fight video) देखने को मिली रही हैं। छोटी-छोटी बातों पर ये भिड़ जा रही हैं। पिछले 2-3 साल में अंबिकापुर में युवतियों के बीच मारपीट के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
Girl's fight video: 2 युवतियों के बीच बाल पकडक़र मारपीट, प्रेमी से बात करने को लेकर भिड़ीं, वीडियो वायरल
Girls fighting
ताजा मामला शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से लगे रिंग रोड का बताया जा रहा है। यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल सका है। युवतियों के बीच एक ही युवक से बातचीत करने को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें

School students car stunt: Video: कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में फिर स्टंटबाजी, लहराते रहे शराब की बॉटल, पुलिस को खुली चुनौती

Girl’s fight video: वायरल हो रहा वीडियो

युवतियों के बीच मारपीट का यह वीडियो (Girl’s fight video) मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से बना लिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की शिकायत अभी पुलिस तक नहीं पहुंची है।

Hindi News / Ambikapur / Girl’s fight video: 2 युवतियों के बीच बाल पकडक़र मारपीट, प्रेमी से बात करने को लेकर भिड़ीं, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो