scriptHaryana miscreants havoc: रोहतक के बदमाशों शहर में जमा रहे थे पांव, मार्बल व्यवसायी को धमकी देकर वसूले थे 10.78 लाख रुपए | Haryana miscreants havoc: Rohtak criminals were extorted Rs 10.78 lakh | Patrika News
अंबिकापुर

Haryana miscreants havoc: रोहतक के बदमाशों शहर में जमा रहे थे पांव, मार्बल व्यवसायी को धमकी देकर वसूले थे 10.78 लाख रुपए

Haryana miscreants havoc: हरियाणा के रोहतक से अंबिकापुर पहुंचे बदमाशों ने वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने मंसूबे को किया नाकाम, 9 बदमाश जेल में हैं बंद, शहर में आतंक फैलाकर वसूली का फैलाना चाहते थे कारोबार, हथियार बरामद किए गए

अंबिकापुरJan 18, 2025 / 09:35 pm

rampravesh vishwakarma

Haryana miscreants havoc

Seized original and fake pistol

अंबिकापुर. हथियारों के साथ बाहुबल का काम करने हरियाणा के रोहतक (Haryana miscreants havoc) से अंबिकापुर आए 9 बदमाशों ने शहर में आतंक दिखाना शुरू कर दिया था। सीतापुर थाना क्षेत्र से बाइक लूटने से पूर्व 5 बदमाशों ने अंबिकापुर के मार्बल व्यवसायी शेखर अग्रवाल से 16 दिसंबर 2024 को 78 हजार व 17 जनवरी को 10 लाख रुपए असली व नकली पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर ले लिए थे। उस समय व्यवसायी ने डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।
दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र में बाइक लूट (Haryana miscreants havoc) के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। इसके बाद 2 जनवरी को इसी गिरोह के 4 अन्य सदस्य जेल में बंद साथियों को छुड़ाने के लिए मार्बल व्यवसायी से और 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
Haryana miscreants havoc
Accused arrested
मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी व्यवसायी शेखर अग्रवाल की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 4सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। व्यवसायी ने पूर्व में जेल में बंद आरोपियों पर 10 लाख 78 हजार रुपए लेने की शिकायत थाने में की थी।
यह भी पढ़ें


Encroachment: महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण करने वाले 182 लोगों को मिला नोटिस, 24 घंटे में हटाने का अल्टीमेटम, मचा हडक़ंप

Haryana miscreants havoc: पूछताछ में सही निकली बात

व्यवसायी की शिकायत (Haryana miscreants havoc) की पुष्टि के लिए गांधीनगर पुलिस ने 16 दिसंबर 2024 को घटना को अंजाम देने वाले व जेल में बंद विजय लोहार उर्फ शिवा, अभिषेक सिन्धु, अजमेर खान, सागर उर्फ पहलवान व अमित कुमार सभी निवासी जिला रोहतक हरियाणा को रिपामंड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने व्यवसायी को डरा-धमका कर रुपए लेने की बात स्वीकार की।
यह भी पढ़ें

Students protest: Video: छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, नारेबाजी कर मांगी वैकेंसी, उद्यानिकी सिखाने की बात कहने पर भडक़े

आरोपियों की निशानदेही पर हथियार बरामद

बदमाशों (Haryana miscreants havoc) ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने धमकी देने के लिए असली व नकली पिस्टल का उपयोग किया था, जिसे लुचकी घाट में छिपाकर रखना बताया। इस पर पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर पिस्टल व डमी पिस्टल, जिंदा कारतूस व 2 नग एयर गन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25-27 आम्र्स एक्ट जोडक़र पुन: उन्हें जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Haryana miscreants havoc: रोहतक के बदमाशों शहर में जमा रहे थे पांव, मार्बल व्यवसायी को धमकी देकर वसूले थे 10.78 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो