शहर के बौरीपारा महादेव गली निवासी प्रीतम सिन्हा 22 वर्ष मायापुर निवासी राहुल सिंह (Hostage and beaten) के शहर के महाराजा गली स्थित एक्वेरियम दुकान में काम करता था। दस दिन पूर्व वह पुराना बस स्टैंड के समीप दुकान को शिफ्ट करा रहा था।
दुकान शिफ्टिंग में प्रीतम सिन्हा ने भी सहयोग किया था। 10 फरवरी की रात को राहुल सिंह ने प्रीतम से कहा कि दुकान शिफ्टिंग के दौरान उसने 40 हजार रुपए का सामान पार कर दिया है।
जब प्रीतम ने कहा कि उसने ऐसा नहीं किया तो राहुल सिंह उसे चांदनी चौक स्थित प्रभु के घर में बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी बेदम पिटाई (Hostage and beaten) की। यही नहीं, राहुल सिंह ने प्रभु को भेजकर उसके घर से उसके भाई की बाइक भी मांग ली।
Hostage and beaten: नाखून उखाडऩे की दी जा रही थी धमकी
प्रीतम का कहना है कि एक्वेरियम संचालक राहुल व अन्य लोगों द्वारा डंडे से मारपीट की गई तथा नाखून उखाड़ लेने की धमकी दी जा रही थी। रातभर बंधक बनाकर रखने के बाद उन्होंने सुबह करीब 5 बजे सुबह छोड़ दिया।
इसके बाद से राहुल सिंह उसके ऊपर 40 हजार रुपए के लिए दबाव बना रहा है। प्रीतम ने शुक्रवार को कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत (Hostage and beaten) पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।