सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम एरण्ड बहेराटोली निवासी गीता नागवंशी शुक्रवार की दोपहर घर के पास नल-जल योजना के तहत बने चेंबर नल के पास कपड़ा धो रही थी। इसी बीच उसका चाचा चुन्नू राम उम्र 48 वर्ष टांगी लेकर वहां पहुंचा और पूर्व से चले आ रहे घरेलू विवाद को लेकर उसकी गर्दन पर टांगी से हमला (Murder news) कर दिया।
इससे उसकी मौके पर ही मौत (Murder news) हो गई। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची गीता की मां बुधियारो को भी जान से मारने के नीयत से टांगी से हमला कर दिया। लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें