scriptPhonePe: बाजार गए शहरवासी की चोरी हो गई मोबाइल, फिर चोर ने फोन पे से निकाल लिए 1 लाख रुपए | PhonePe: Thief withdrew 1 lakh rupees from Phone pe | Patrika News
अंबिकापुर

PhonePe: बाजार गए शहरवासी की चोरी हो गई मोबाइल, फिर चोर ने फोन पे से निकाल लिए 1 लाख रुपए

PhonePe: पीडि़त ने पहले साइबर थाने में मोबाइल चोरी की दर्ज कराई थी शिकायत, खाते से रुपए निकलने के बाद थाने में की रिपोर्ट

अंबिकापुरApr 16, 2025 / 04:15 pm

rampravesh vishwakarma

PhonePe: बाजार गए शहरवासी की चोरी हो गई मोबाइल, फिर चोर ने फोन पे से निकाल लिए 1 लाख रुपए

Demo pic

अंबिकापुर। चोरी हुए मोबाइल से फोन पे (PhonePe) से 99 हजार 878 रुपए रुपए आहरण किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दरअसल शहर का एक व्यक्ति गुदरी बाजार गया था। यहां किसी ने उसकी मोबाइल चोरी कर ली थी।
शहर के जोड़ा पीपल केदारपुर निवासी प्रितपाल सिंह 13 अप्रैल को सुबह करीब 8.30 बजे गुदरी बाजार गया था। यहां किसी ने उनकी मोबाइल चोरी कर ली थी। मोबाइल में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक का फोटो था, वहीं मोबाइल नंबर क्रमांक 2 से स्टेट बैंक आफ इंडिया कलेक्टोरेट ब्रांच का खाता लिंक था, जिससे वह फोन पे (PhonePe) चलाता था।
प्रितपाल ने मोबाइल चोरी (PhonePe) होने की शिकायत साइबर थाने में भी की थी। इसी बीच मोबाइल के यूपीआई आईडी का उपयोग कर उसके खाते से कुल 8 बार में 99 हजार 878 रुपए निकाल लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Road accident: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर, रेफर

PhonePe: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

खाते से रुपए आहरण (PhonePe) किए जाने की जानकारी मिलते ही प्रितपाल सिंह ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

Hindi News / Ambikapur / PhonePe: बाजार गए शहरवासी की चोरी हो गई मोबाइल, फिर चोर ने फोन पे से निकाल लिए 1 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो