
एक दुर्भाग्यपूर्ण सडक़ हादसे (Transporter beaten case) को किसी और दिशा में मोडऩा उचित नहीं होगा और ऐसा करने से हम सभी को रोकना चाहिए। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वह त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करे, ताकि शहर की शांति एवं आपसी भाईचारे पर कोई आंच न आए।’
यह भी पढ़ें
Contract killing: पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, मारपीट से थी परेशान, बेटी पर रखता था बुरी नजर
गृहमंत्री से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
इस मामले को लेकर भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने ट्रांसपोर्टर से बर्बरतापूर्वक मारपीट (Transporter beaten case) करने वाले वसीम कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें
Blind murder case: युवती के अंधे कत्ल का खुलासा: कंबल में बंधी मिली थी लाश, प्रेमी, उसका भाई व मां गिरफ्तार
Transporter beaten case: ये था मामला
हम आपको बता दें कि थार से टक्कर के बाद कार सवार शिवधारी कॉलोनी निवासी डॉ. वसीम कुरैशी ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर सूरजपुर निवासी संजय सिंह को बेरहमी (Transporter beaten case) से पीटा था।