scriptTransporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार | Transporter beaten case: main accused Wasim Qureshi arrested | Patrika News
अंबिकापुर

Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

Transporter beaten case: थार से टक्कर लगने के बाद कार सवार मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी, उसके भाई डॉक्टर वसीम फिरोज समेत 2 अन्य आरोपियों ने बेरहमी से की थी मारपीट, वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की हुई थी पहचान

अंबिकापुरApr 03, 2025 / 01:51 pm

rampravesh vishwakarma

Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

Main accused wasim qureshi

अंबिकापुर. थार से कार में टक्कर लगने के बाद ट्रांसपोर्टर संजय सिंह (Transporter beaten case) की बर्बरता से पिटाई की गई थी। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शहरवासियों में आक्रोश फैल गया था। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया था, वह कू्ररता की हद पार करता नजर आया था। इसे लेकर हिंदू संगठनों से लेकर भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कड़ी निंदा की थी, वहीं आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया था, वहीं मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अन्य 2 आरोपी अभी भी फरार हैं।

संबंधित खबरें

Transporter Sanjay Singh statement
सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह (Transporter beaten case) 28 मार्च की रात करीब 10 बजे थार वाहन से रामानुजगंज चौक की ओर जा रहा था। रास्ते में शिवधारी कॉलोनी स्थित रिंग रोड में थार की टक्कर एक कार से हो गई थी। कार में डॉ. वसीम फिरोज अपने भाई वसीम कुरैशी उर्फ मोनू सहित अन्य लोग सवार थे।
Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार
Transporter beaten by wasim
टक्कर के बाद थार चालक संजय सिंह वाहन से नीचे उतरा ही था कि कार सवार शिवधारी कॉलोनी निवासी डॉ. वसीम फिरोज, वसीम कुरैशी उर्फ मोनू सहित अन्य गाली-गलौज करते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट (Transporter beaten case) करने लगे।
इस दौरान उन्होंने संजय सिंह का सिर विद्युत खंभे से कई बार टकरा दिया। इससे वह लहूलूहान हो गया था, इसके बाद भी आरोपियों ने उसकी पिटाई की थी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
यह भी पढ़ें

CG big scam: Video: तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में 20 करोड़ का भ्रष्टाचार! फर्जी बिल-वाउचर से शासन को लगाई बड़ी चपत

पुलिस ने छुड़ाकर भेजा था अस्पताल

घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने ट्रांसपोर्टर वसीम व अन्य के चंगुल से छुड़ाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं ट्रांसपोर्टर ने अगले दिन मामले (Transporter beaten case) की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस आरोपी डॉ. वसीम फिरोज, वसीम कुरैशी उर्फ मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े एवं आयुष दास के खिलाफ धारा धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5), 109(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें


Elephant killed woman: हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, महुआ बीन रहे पति समेत अन्य ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

Transporter beaten case: मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार

टांसपोर्टर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Transporter beaten case) हुआ था। इससे लोगों में आक्रोश फैला हुआ था। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इसी बीच घटना के चौथे दिन पुलिस ने मारपीट में शामिल शिवधारी कॉलोनी निवासी एक आरोपी अनुराग राजवाड़े को गिरफ्तार किया था।
Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार
Anurag Rajwade
वह बिलासपुर मार्ग से रायपुर भागने की तैयारी में था। इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है।
यह भी पढ़ें

Patwari dismissed: एसडीएम ने पटवारी को किया बर्खास्त, जमीनों के खसरा नंबरों में की थी भारी छेड़छाड़

ये आरोपी अब भी फरार

मामले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी व अनुराग राजवाड़े (Transporter beaten case) पकड़े जा चुके हैं। अब मुख्य आरोपी के भाई डॉ. वसीम फिरोज, आयुष दास व दोनों भाइयों को भगाने में मदद करने वाला ब्रह्मरोड निवासी नौशाद शमशाद मलिक अभी भी फरार हैं। नौशाद शमशाद ने दोनों भाइयों को अपनी कार उपलब्ध कराई थी। उक्त कार से दोनों आरोपी अपनी बहन के घर बिलासपुर चले गए थे।

Hindi News / Ambikapur / Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो