scriptCG Accident: सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बाइक | Uncle and nephew died in a road accident, bike went out of control | Patrika News
अंबिकापुर

CG Accident: सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बाइक

CG Accident: अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में गिर गया। इस सड़क हादसे में मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई।

अंबिकापुरApr 18, 2025 / 02:07 pm

Love Sonkar

CG Accident: सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बाइक
CG Accident: प्रेमनगर थाना अंतर्गत बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से घायल मामा-भांजे की मौत हो गई। एक अन्य को सामान्य चोटें आईं हैं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम आनन्दपुर निवासी धनसु सिंह गोड़ अपने भाई रति सिंह व भांजा बुधमान सिंह के साथ 14 अप्रैल को मौसी के घर लक्ष्मीपुर बाइक से गया था। यहां से वापस घर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: Hit and Run Case: बेकाबू कार ने 2 को कुचला, गेंद की तरह 10 फीट उछलकर गिरे युवक, फिर… देखें हादसे का LIVE VIDEO

बाइक बुधमान चला रहा था। इसी बीच लक्ष्मीपुर के आगे मोड़ पर सामने से आ रहे बाइक चालक को देखकर बुधमान अनियंत्रित हो गया और गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। दुर्घटना में रति को सिर में चोट आई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधमान को भी गंभीर चोटें आई थी।
वहीं धनसु को सामान्य चोट आई थी। बुधमान को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। यहां जांच के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Ambikapur / CG Accident: सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो