Amethi accident: अमेठी जिले के शुक्ल बाजार क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस टेलर से टकरा गई। जिससे यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची तत्काल पीआरबी टीम ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। यात्रियों के बाहर उतरते ही बस में आग लग गई। और वह तेज रफ्तार से जलने लगी।
भीषण सड़क हादसे में 12 घायल 2 की हालत गंभीर रेफर
अमेठी जिले के शुक्ल बाजार क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार वोल्वो बस सामने जा रहे टेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया। इस हादसे में चालक समेत 12 लोग घायल हो गए। जिम दो की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।यात्रियों के उतरने के बाद बस में लगी आग, जलकर हुई खाक
बस की टेलर से टक्कर के बाद जैसे ही सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए। इसके बाद बाद बस तेज लपटों के साथ जलने लगी। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह भी पढ़ें