रात में पलटा था कैंटर, सुबह हाईटेंशन तार गिरने से भड़की आग
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात एक बजे मुंबई से केमिकल लेकर संभल के चंदौसी जा रहा कैंटर गजरौला क्षेत्र में कुमराला चौकी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइवर जफर अली ने बताया कि रात में क्रेन न मिलने पर वह वाहन छोड़कर अपने घर चला गया, जो घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर है। कैंटर पर कंडक्टर अरबाज अकेला मौजूद था। सुबह करीब साढ़े चार बजे ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सीधे कैंटर पर गिर गया। केमिकल लदे कैंटर में तुरंत आग लग गई और आग की लपटें 10 फीट तक उठने लगीं। चारों तरफ काले धुएं का गुबार छा गया।
आग बुझाते वक्त कंडक्टर का पैर पड़ा तार पर, जिंदा जलकर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद कंडक्टर अरबाज आग बुझाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर हाईटेंशन तार पर पड़ गया और वह आग की लपटों में घिर गया। वह जिंदा जल गया और शरीर पूरी तरह जलकर कंकाल में बदल गया। आग की भीषणता के कारण मौके पर मौजूद लोग उसकी मदद भी नहीं कर सके।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू, दुकानें भी आईं चपेट में
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास की कुछ दुकानें भी आग की चपेट में आकर जल गईं। पूरा केमिकल माल भी राख हो गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
बिजनौर का था मृतक कंडक्टर, परिवार में कोहराम
मृतक कंडक्टर की पहचान बिजनौर निवासी अरबाज के रूप में हुई है। वह पिछले एक साल से कंडक्टर का काम कर रहा था और बछरायूं में अपने नाना-नानी के साथ रहता था। उसकी ढाई साल पहले शादी हुई थी और वह एक छोटे बेटे का पिता था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। नाना-नानी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।