जनसुनवाई के दौरान सामने आया मामला
यह शिकायत शनिवार को ‘समाधान दिवस’ के मौके पर दी गई, जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी। बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र निवासी किसान ने अधिकारियों के सामने अपना दर्द साझा किया। उसने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों बीमार रहते हैं। इसी कारण दीपावली के समय उसकी बहन, जो अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में ब्याही गई है, उसकी बेटियों को ‘देखभाल’ के बहाने अपने साथ ले गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह होली के अवसर पर अपनी बहन के घर गया तो उसकी बेटियां डरी-सहमी हुई दिखीं। जब बेटियों ने जो हालात बताए, तो वह दंग रह गया। उसने बेटियों को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन बहन के घरवालों ने उसे धमकाकर भगा दिया।
9 लाख रुपये लेकर कर दी शादी
इसके बाद, 2 अप्रैल को उसे जानकारी मिली कि उसकी बड़ी बेटी की जबरन शादी 9 लाख रुपये में एक 40 वर्षीय व्यक्ति से कर दी गई है। वहीं, छोटी बेटी को भी घर में बंद करके रखा गया है और आशंका है कि उसे भी बेचने की योजना बन रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीओ दीप कुमार पंत ने रहरा थानाध्यक्ष अलका चौधरी को मामले की सच्चाई की जांच करने का आदेश दिया। पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी और बताया गया कि 10 साल की छोटी बच्ची को मुक्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है। सीओ ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना ने एक बार फिर नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।