प्लास्टिक और पिन्नी में चारा ढूंढते मिले गोवंश
डीएम निधि गुप्ता वत्स को जोया गोशाला को लेकर गंभीर शिकायतें मिली थीं। इसके बाद एसडीएम सदर शशिभूषण पाठक ने लेखपाल जितेंद्र शर्मा के साथ मौके पर गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गोवंश प्लास्टिक और पिन्नी में चारा ढूंढने को मजबूर थे। गोशाला में गंदगी का माहौल था और पशुओं को सिर्फ सूखा भूसा ही दिया जा रहा था, जो उनकी पोषण आवश्यकताओं के लिए नाकाफी है।
पहले भी सामने आ चुका है गोशालाओं की लापरवाही का मामला
इससे पहले चार दिन पहले गुरेठा नंदी विहार गोशाला में कुछ गोवंशीय पशुओं की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मृत पशुओं को ट्रैक्टर से घसीटा जा रहा था। हालांकि उस वक्त प्रशासन ने उस वीडियो को पुराना बताकर नजरअंदाज कर दिया था।
लेखपाल की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
जोया गोशाला में सामने आई अव्यवस्थाओं को लेकर लेखपाल जितेंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सीओ सिटी शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि जोया नगर पंचायत के ईओ विपिन कुमार सेंगर और गोशाला प्रभारी बृजपाल के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी गई
एसडीएम सदर शशिभूषण पाठक ने बताया कि निरीक्षण के बाद तैयार की गई रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गोशालाओं की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा।