scriptडीआईजी मुनिराज जी ने सुनीं पुलिसकर्मियों की शिकायतें, अधिकारियों के साथ की बैठक, त्योहारों और अपराध नियंत्रण पर दिए निर्देश | DIG Muniraj ji heard the complaints of policemen in amroha | Patrika News
अमरोहा

डीआईजी मुनिराज जी ने सुनीं पुलिसकर्मियों की शिकायतें, अधिकारियों के साथ की बैठक, त्योहारों और अपराध नियंत्रण पर दिए निर्देश

Amroha News: मुरादाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी मुनिराज जी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एक अहम बैठक की। बैठक में त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम और संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अमरोहाApr 08, 2025 / 03:52 pm

Mohd Danish

DIG Muniraj ji heard the complaints of policemen in amroha

डीआईजी मुनिराज जी ने सुनीं पुलिसकर्मियों की शिकायतें…

Amroha News Today: मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मुनिराज जी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद समेत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी शामिल हुए।

त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश

आगामी त्योहारों को देखते हुए डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यक्रम स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

मिशन शक्ति अभियान को मिलेगी प्राथमिकता

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र ‘मिशन शक्ति’ अभियान को प्राथमिकता दी गई। डीआईजी ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

अपराधों पर जीरो टॉलरेंस, माफिया और गौ-तस्करों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

माफिया, डकैती, लूट और गौ-तस्करी जैसी संगठित अपराध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। गैंगस्टर एक्ट और ऑपरेशन कनविक्शन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।

अपराध नियंत्रण और विवेचना निस्तारण की समीक्षा

बैठक के दौरान अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण और विवेचना निस्तारण की भी समीक्षा की। डीआईजी ने फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने, गैंगस्टरों पर निगरानी रखने और मानव संपदा पोर्टल को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

अप्रैल में ही जून सी गर्मी, तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा, 9-10 अप्रैल को हल्के बादल फिर बढ़ेगा तापमान

सैनिक सम्मेलन में सुनी गई पुलिसकर्मियों की समस्याएं

बैठक के अंतर्गत एक सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं। डीआईजी ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Hindi News / Amroha / डीआईजी मुनिराज जी ने सुनीं पुलिसकर्मियों की शिकायतें, अधिकारियों के साथ की बैठक, त्योहारों और अपराध नियंत्रण पर दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो