इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी दोस्ती
पीड़िता के अनुसार, तीन साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर आरोपी पीएसी जवान से पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। आरोपी जवान डिडौली कोतवाली क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में मुरादाबाद की पीएसी में तैनात है।
कोतवाली पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
मंगलवार और बुधवार को युवती ने डिडौली कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। मुरादाबाद भेजी गई पीड़िता
पुलिस ने युवती को समझाकर मुरादाबाद भेजा, जहां वह कंपनी कमांडर से नहीं मिल सकी।
फोन पर आरोपी का वादा, पुलिस जांच में जुटी
फोन पर हुई बातचीत में आरोपी जवान ने तीन दिन के भीतर गांव आकर बात करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी जवान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।