scriptAmroha: रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित, वैकल्पिक मार्गों से चल रहीं बसें, यात्री परेशान | Operation of roadways buses affected due to route diversion amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha: रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित, वैकल्पिक मार्गों से चल रहीं बसें, यात्री परेशान

Amroha News: सावन कांवड़ यात्रा के चलते अमरोहा में नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे रोडवेज बसों के संचालन पर असर पड़ा है।

अमरोहाJul 13, 2025 / 08:18 am

Mohd Danish

Operation of roadways buses affected due to route diversion amroha

Amroha: रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित | Image Source – Social Media

Operation of roadways buses affected due to route diversion amroha: सावन महीने में कांवड़ यात्रा जोरों पर है। कांवड़ियों की भारी संख्या में आवाजाही के कारण नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया है।

रोडवेज बसों का संचालन हुआ प्रभावित

रूट डायवर्जन लागू होने के बाद अमरोहा डिपो की अधिकतर रोडवेज बसों को अब वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है। इससे कई मार्गों पर बसें अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे संचालन पूरी तरह बाधित हो गया है।

मुरादाबाद और दिल्ली जाने वाले रूट बदले

अमरोहा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि मुरादाबाद जाने वाली सभी बसों को अब कैलसा बाईपास के रास्ते भेजा जा रहा है। वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली बसों को मुरादाबाद से डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है।

रविवार से पूरी तरह बंद हो सकता है संचालन

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि रविवार से अमरोहा से हरिद्वार समेत कई प्रमुख मार्गों पर बसों का संचालन पूरी तरह से बंद किया जा सकता है। हालांकि, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी बसों को वैकल्पिक रास्तों से चलाया जाएगा।

यात्रियों को हो रही परेशानी

रूट डायवर्जन की जानकारी समय से न मिलने और बसों के रूट बदलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है।

बुजुर्ग और महिला यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत

यात्रियों में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही है, जिन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है या पैदल सफर करना पड़ रहा है। रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि स्थिति सामान्य होने तक पूरी सावधानी के साथ वैकल्पिक मार्गों से संचालन जारी रखा जाएगा।

Hindi News / Amroha / Amroha: रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित, वैकल्पिक मार्गों से चल रहीं बसें, यात्री परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो