यह पूरा मामला, रामनगर थाना क्षेत्र के हंस नगर का है। गोकरण गोस्वामी के द्वारा ठगों ने फर्जी मौसा बनकर ठगी की। वह पोस्टिंग नगर परिषद डोला में है। वह दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है। उसकी महीने की कमाई मात्र 7 हजार रुपए है। उसने कई सालों से अपने खाते में 91 हजार रुपए जमा किए थे।
सर्वे का काम करते वक्त आया फोन
जब युवक नगर परिषद में सर्वे का काम कर रहा था। इसी दौरान उसे एक फोन आया। जिसमें वह कॉलर बनकर खुद को गुड्डी के घर वाला मौसा बताया था। उसने कहा कि उसके द्वारा गोकरण के फोनपे में पैसे डाले हैं। उसने कहा कि फोनपे से उसके दोस्त के खाते में पैसे नहीं जा रहे हैं। जिसका मैसेज उसके फोन पर भेजा गया। इसके बाद ठग ने अपने जाल में फंसाकर अलग-अलग नंबरों से चार बार में कुल 80 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
खाता चेक किया तो उड़ गए होश
युवक ने शक होने पर अपना खाता चेक किया तो उसमें सिर्फ 11 हजार रुपए बचे हुए थे। तुरंत ही उसने ये राशि अपने भाई के खाते में ट्रांसफर की। फिर मां को पूरी बात बताई और थाने में जाकर साइबर पोर्टल के 1930 नंबर शिकायत दर्ज कराई।