ये कैसा झोल? MP की इंटरसिटी ट्रेन के बाहर लिखा प्रयागराज, अंदर लिखा लखनऊ में खाली होगा डब्बा
bhopal-gwalior intercity: भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी में प्रयागराज-लखनऊ लिखे कोच देख यात्री उलझन में पड़ गए। बाहर कुछ, अंदर कुछ लिखा होने से कई बार यात्री गलत ट्रेन समझ बैठे। जानिये क्या है मामला। … (mp news)
mp news: भोपाल जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रियों को असमंजस में डालती नजर आई। कारण कोच के बाहर लिखा प्रयागराज और कोच के अंदर प्रत्येक खिड़की के ऊपर लिखा यह डिब्बा लखनऊ में खाली होगा। इससे यात्री एक-दूसरे से यह पूछते नजर आए कि यह इंटरसिटी एक्सप्रेस ही है या अन्य कोई ट्रेन। मामला अशोकनगर शहर सोमवार को ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (bhopal-gwalior intercity) का है।
एनॉउसमेंट हुआ तो विदिशा-भोपाल जाने वाले यात्री ट्रेन के आने की तैयारी में प्लेटफॉर्म पर खड़े हो गए। लेकिन बाहर कोच पर ट्रेन के नाम वाली प्लेट पर ट्रेन का नाम भोपाल-ग्वालियर-प्रयागराज जंक्शन लिखा हुआ था। इससे यात्री आपस में एक-दूसरे से पूछते नजर आए कि क्या यह ट्रेन प्रयागराज के लिए जाने लगी है। वहीं जब यात्री ट्रेन में बैठे तो कोच पर हर खिड़की के ऊपर स्केच पेन से बड़े अक्षरों में लिखा हुआ था कि यह डिब्बा रेल डाक सेवा के लिए आरक्षित है लखनऊ में खाली होगा तो कई जगहों पर लिखा हुआ था यह डिब्बा लखनऊ में खाली होगा। इससे भी यात्री असमंजस में नजर आए।
यह सिर्फ ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस की ही नहीं है, बल्कि रूट की बीना-ग्वालियर ट्रेन में भी इसी तरह के कोच महीनों से लगे आ रहे हैं। जिनमें कोच के अंदर स्केच पैन से बड़े अक्षरों में खिड़कियों के ऊपर के हिस्से पर लिखा हुआ है कि यह डिब्बा लखनऊ में खाली होगा इससे यात्रियों का सवाल है कि आखिर जब कोच बदल गए हैं और यह कोच बीना-ग्वालियर के बीच चल रहा है तो फिर इसमें लखनऊ या अन्य जगहों के नाम की सूचना अंदर कैसे लिखी हुई है, जो कई यात्रियों के लिए असमंजस बढ़ाता है कि कहीं वह गलत ट्रेन में तो नहीं बैठ गए।
Hindi News / Ashoknagar / ये कैसा झोल? MP की इंटरसिटी ट्रेन के बाहर लिखा प्रयागराज, अंदर लिखा लखनऊ में खाली होगा डब्बा