Jyotiraditya Scindia Playing Games: Jyotiraditya Scindia Playing Games: ग्वालियर के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजशाही और राजनीति से इतर अलग अंदाज में नजर आ गए। अपना ये जुदा अंदाज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर भी शेयर किया। एमपी के अशोक नगर जिले में सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजय स्टेडियम पहुंचे थे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तो किया ही, साथ में गिल्ली-डंडा और सितोलिया भी खेला। सितोलिया में पहली बार निशाना लगा, लेकिन तीन बार चूक गए। वहीं गिल्ली-डंडा में गिल्ली का ऐसा सधा निशाना कि गिल्ली आसमान में ऊपर तक उछली और दूर जा गिरी। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि कार्यक्रम में मैं कोई नेता नहीं, मैं भी खिलाड़ी हूं। खिलाड़ी इसलिए कि मैं युवा बना रहूं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- आप भी खेलिए, नई ऊर्जा मिलेगी।
अशोकनगर•Feb 11, 2025 / 12:25 pm•
Sanjana Kumar
Hindi News / Videos / Ashoknagar / ग्वालियर के महाराज और केंद्रीय मंत्री ने खेला गिल्ली डंडा, आप भी देखें नेता जी का अलहदा अंदाज