scriptघंटों तक बिजली गुल लेकिन फिर भी बिल आ रहा तीन गुना, ग्रामीण परेशान | rural people of ashoknagar suffering from power cuts and wildly increased electricity bills in mp news | Patrika News
अशोकनगर

घंटों तक बिजली गुल लेकिन फिर भी बिल आ रहा तीन गुना, ग्रामीण परेशान

power cuts: अशोकनगर में बिजली कटौती की मार झेल रहे लोग अब बेतहाशा बढ़े बिलों से परेशान हैं। मेंटनेंस और फॉल्ट के नाम पर बिजली गायब, फिर भी मोटे बिल थमाए जा रहे हैं।

अशोकनगरMay 23, 2025 / 12:02 pm

Akash Dewani

rural people of ashoknagar suffering from power cuts and wildly increased electricity bills in mp news
power cuts: अशोकनगर शहर में भले ही लोग पिछले कई महीनों से रोजाना ही घंटों की बिजली कटौती से परेशान हैं, लेकिन घरों पर बिजली बिल बढ़ी हुई राशि के पहुंच रहे हैं। स्थिति यह है कि किसी के घर तीन गुना तो किसी के यहां ढाई गुना राशि का बिल पहुंचा, इससे बिजली कटौती के दौर में अब बिजली बिल उपभोक्ताओं को झटका देते नजर आ रहे हैं।

पूरे दिन नहीं मिलती बिजली लेकिन बिल तीन गुना

शहर में रोजाना ही कभी मेंटेनेंस तो कभी लाइन पर काम के नाम तो कभी लाइनों में फॉल्ट व कभी केबिल टूटने के नाम पर घंटों बिजली गुल रहती है। ऐसे में गर्मी के बीच लोगों को बिजली गुल रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन मई माह के बिलों में किसी के बिल में फिक्सड चार्ज व इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के नाम पर बढ़ोतरी कर दी है तो किसी का बिजली बिल सीसीबी एडजस्टमेंट के नाम पर बढ़कर पहुंचा है।
शहरवासियों का कहना है कि बिजली तो पर्याप्त मिल नहीं रही और ऐसे में फिर बिजली बिल कैसे बढ़ा दिए गए। जब इसकी शिकायत करने वह बिजली कंपनी कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों ने बिलों को सही बताया और कह दिया कि यह पूरी राशि जमा तो करना ही पड़ेगी।
यह भी पढ़े – Good News: 26 मई से हर दिन पटरी पर दौड़ेगी भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस

21843 रु. बिजली बिल, 1483 रुपए ऑडिट राशि बताई

प्रोसेशन रोड निवासी अशोक कुमार जैन का अप्रैल माह का बिजली बिल 1843 रुपए राशि का आया। जब उनके परिवार के लोग बिजली कंपनी में शिकायत करने पहुंचे तो बिजली अधिकारियों ने इस 1843 रुपए राशि में 1483 रुपए ऑडिट राशि शामिल होना बताया। साथ ही बिजली अधिकारियों ने कह दिया कि पूरा बिजली बिजल जमा करना पड़ेगा।

10813 रु. आया बिल, जिसमें 2154 फिक्स चार्ज

मोती मोहल्ला निवासी सुरेश तिवारी का हर माह बिजली बिल ढाई से तीन हजार रुपए आता था, लेकिन अप्रैल माह का बिल 10813 रुपए आया है। जिसमें 7639 एनर्जी चार्ज, 2154 रुपए फिक्सड चार्ज और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 917 रुपए जोड़कर बिल दिया गया है। जिनका कहना है कि बिजली कंपनी में शिकायत की तो अधिकारी बोले बिल सही है।

मीटर बदलने दिया आवेदन तो पहुंच गया 1483 रु. का बिल

बस स्टैंड के पास रहने वाले मनोजकुमार योगी का कहना है कि उनका मीटर रज्जनलाल शर्मा के नाम से है। कई महीने से मीटर खराब था और इसलिए महीने में 300 से 500 रु. एवरेज बिल आता था। मई में मीटर बदलवाने आवेदन दिया तो मई में अप्रैल माह का बिल 1483 रु. आ गया, मीटर खराब होने के बावजूद इस बिल में मीटर रीडिंग भी दर्ज है।

Hindi News / Ashoknagar / घंटों तक बिजली गुल लेकिन फिर भी बिल आ रहा तीन गुना, ग्रामीण परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो