इस तरह जिन लोगों का जन्म 9 जनवरी या किसी महीने की 9 तारीख को हुआ है उसका मूलांक 9 हुआ। इसके अलावा मूलांक 9 वाले अन्य लोग 18 या 27 बर्थ डेट वाले भी होंगे। यदि आपका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो ये आर्टिकल आपके काम का है।
मूलांक 9 वालों का व्यक्तित्व (9 january Birthday Personality)
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 वालों का स्वामी ग्रह मंगल है। मंगल उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक है। इस कारण मूलांक 9 वाले लोग स्वभाव से उत्साही, पराक्रमी और ताकतवर शरीर वाले होते हैं।इनकी आवाज प्रायः भारी तीखी और ऊंची होती है। ये हर परिस्थिति से निबटने का दम रखते हैं। ये अनुशासनप्रिय और उसूल के पक्के होते हैं। लेकिन जीवन कुछ हद तक संघर्षपूर्ण रहता है। इनकी प्रवृत्ति कलात्मक होती है, लेकिन खुशामदपसंद भी होते हैं।
मूलांक 9 शिक्षा और करियर (Mulank 9 Education Career)
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 वाले तेज बुद्धि वाले होते हैं, किसी भी विषय को समझने में ये कुशाग्र होते हैं। इसी कारण ये अक्सर उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं, भले ही बचपन में कुछ बाधा आए। कला और विज्ञान दोनों तरह के विषयों मे रूचि होती है। कम्प्यूटर और मोबाइल से संबंधित शिक्षा में रुचि रहती है।ये अक्सर जोखिम उठाने वाले व्यापार, इंजीनियर, डाक्टर, आग या बिजली से संबंधित काम करते नजर आते हैं। इसके अलावा ये राजनीति, होटल, टूरिज्म, घुड़सवारी आदि के कामों में करियर बनाना पसंद करते हैं।