अभी मीन राशि में सूर्य, राहु, शुक्र, शनि (Shani Sadesati) और बुध की मौजूदगी के कारण पंचग्रही योग बना रहे हैं। 14 अप्रैल को मीन राशि को छोड़कर मेष राशि में चले जाएंगे। इससे मीन राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा। यह बेहद शुभ फल देने वाला योग है और 18 मई 2025 को राहु गोचर से पहले तक यह संयोग बना रहेगा।
प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार अभी शक्तिशाली शत्रु ग्रहों शनि और सूर्य के मीन राशि में अन्य ग्रहों के साथ रहने से कई राशि के लोगों को शुभ फल नहीं मिल रहे हैं। लेकिन 14 अप्रैल को सूर्य गोचर के बाद बना चतुर्ग्रही योग 2025 महाविशिष्ट राजयोग का निर्माण करेगा। इससे की राशि के लोगों की किस्मत चमक जाएगी, हालांकि इससे कुछ राशियों के लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यहां जानते हैं कि चतुर्ग्रही योग 2025 से किन 3 राशियों को सबसे अधिक लाभ होने वाला है।
चतुर्ग्रही योग 2025 से इन 3 राशियों को सबसे अधिक लाभ ( Lucky Zodiac Sign Due To Chaturgrahi Yog 2025)
मकर राशि (Chaturgrahi Yog 2025 Effect On Makar Rashi)
आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार आपकी राशि मकर है तो चतुर्ग्रही योग आपकी राशि के तीसरे भाव में बनेगा। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही आप शनि की साढ़ेसाती से मुक्त हुए हैं। इसके प्रभाव से मकर राशि वालों को कारोबार में लाभ होगा और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपार सफलता पाएंगे। इस समय मकर राशि वालों के लंबे समय से लटके काम पूरे हो सकते हैं।
कुंभ राशि (Chaturgrahi Yog 2025 Effect On Kumbh Rashi)
आपकी राशि कुंभ है तो आपके दूसरे भाव में चतुर्ग्रही योग बनेगा। इसके कारण कुंभ राशि वालों को करियर में बड़ी सफलता मिलेगी। इस अवधि में आपकी अच्छी आमदनी के कारण आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मित्र शुक्र के प्रभाव से लंबे समय से आपका फंसा पैसा भी आपको मिल जाएगा।इस समय कुंभ राशि वालों को हर काम में सफलता मिलेगी और धन समृद्धि बढ़ेगी। परिवार का साथ मिलने से तय लक्ष्यों को पानें में सफल होंगे। इस समय कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। इसके अच्छे परिणाम भी मिलने शुरू हो जाएंगे। कुंभ राशि के व्यापारियों को अपने सौदों में अच्छा मुनाफा होगा।