इस दौरान शनि के साथ ही सूर्य, बुध, शुक्र, चंद्रमा और राहु एकसाथ मीन राशि में रहेंगे। ज्योतिषियों के मुताबिक इस घटना से सभी राशियों के लोगों के साथ-साथ देश-दुनिया के सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक परिदृश्य पर बड़ा असर पड़ने वाला है।
षटग्रही योग का सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
मेष: खर्च बढ़ेंगे, स्वास्थ्य पर ध्यान दें, विदेश यात्रा संभव। वृषभ: आय में बाधा, रुके काम पूरे होंगे। मिथुन: कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है, राजनीति में सफलता। कर्क: धार्मिक यात्रा के योग, पिता को कष्ट संभव। सिंह: रिसर्च क्षेत्र में अवसर, दुर्घटना से बचाव जरूरी। कन्या: व्यापार में लाभ, पार्टनर को लेकर तनाव। तुला: स्वास्थ्य पर ध्यान दें, कोर्ट-कचहरी के योग।
वृश्चिक: विद्यार्थियों के लिए बदलाव का समय, प्रेम विवाह के संकेत भी। धनु: वाहन सावधानी से चलाएं, संपत्ति खरीदारी के योग। परिवार में तनाव संभव। पराक्रम से विजय मिलेगी। मकर: इस राशि के जातकों के यात्रा के योग बन रहे हैं।
कुंभ: वाणी पर संयम रखें, परिवार में तनाव संभव। मीन: चुनौतियां रहेंगी, पराक्रम से विजय मिलेगी। ये भी पढ़ेंः Shukra Uday 2025: सिंह, कन्या समेत 5 राशि को धन प्राप्ति और जॉब के मिलेंगे नए अवसर, जानें शुक्र उदय किसकी बदल रही किस्मत
शनि देव को तेल चढ़ाने से मिलेगा विशेष लाभ (Shanishchari Amavasya Upay)
ज्योतिषाचार्य डॉ.हुकुमचंद जैन के अनुसार शनिश्चरी अमावस्या पर पितरों का तर्पण, शनि देव को तेल चढ़ाने से विशेष लाभ मिलेगा। जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही है, उनके लिए पूजा अत्यंत लाभकारी होगी। यह संयोग अगले तीन दशकों की आधारशिला रख सकता है। ये भी पढ़ेंः Shani Gochar 2025: शनि करेंगे मीन राशि में गोचर, लालच पर रखें काबू वर्ना साढ़ेसाती से हो सकता है नुकसान