क्या है पूरा मामला
औरैया जिले में बनारसीदास के रहने वाली संतोषी शुक्रवार की सुबह अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। करीब 11 बजे के आस पास जानकारी होने पर संतोषी को किसी तरह परिजनों ने उतारा। सांसें चलती देख लोगों ने ससुरालीजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
मायके और ससुराल वालों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच
रायबरेली में तैनात महिला के पति के आत्महत्या की सूचना मिली। तीन घंटे के अंतराल में दंपती की मौत से घरों में कोहराम मच गया। इन सब के पीछे दंपती के बीच कलह की बात सामने आ रही है।
ससुरालीजनों पर लग रहा ये आरोप
मृतक पति उपेंद्र कुमार रायबरेली के ऊंचाहार में सिपाही के पद पर तैनात थे। पत्नी संतोषी के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही उपेंद्र और ससुरालीजन संतोषी को किसी न किसी बात को लेकर परेशान किया करते थे। तो क्या छुट्टी ना लेना बनी वजह?
दोपहर ढाई बजे के आस-पास सूचना आई कि उपेंद्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। उपेंद्र के बड़े भाई ने बताया कि मामूली कलह दोनों की जान ले लेगा किसी ने नहीं सोचा था। जानकारी सामने आ रही है कि करवाचौथ पर संतोषी अपने सिपाही पति उपेंद्र के साथ रायबरेली जाने के लिए तैयार थी। त्योहार के लिए उपेंद्र को छुट्टी न मिलने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।