Aprilia Tuono 457 की खासियत?
डिजाइन – Tuono 457 में नया ट्रिपल हेडलाइट क्लस्टर है, जिसमें एक छोटा सा लिप भी दिखता है। टैंक का नया डिजाइन और अंडरबेली एक्जॉस्ट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। यह बाइक दो कलर्स रेड-ब्लैक और वाइट-सिल्वर में उपलब्ध होगी। फ्रेम और सस्पेंशन – इस बाइक में RS457 जैसी एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन इसमें कंफर्टेबल और सीधे बैठने की पोजीशन दी गई है। सामने प्रीलोड-अडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक लगे हैं।
ब्रेक और व्हील्स – सामने और पीछे दोनों जगह सिंगल डिस्क ब्रेक्स लगे हैं और 17-इंच के अलॉय व्हील्स का यूज किया गया है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी और मस्क की मुलाकात: जल्द भारतीय सड़कों पर नजर आएंगी Tesla की EV Cars, इन कंपनियों के लिए बढ़ी चुनौती फीचर्स – Tuono 457 में TFT डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई और सुविधाएं भी हैं। इसमें राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS भी शामिल हैं। इंजन – इस बाइक में 457 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 46.6 बीएचपी की पावर और 43.5 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर का ऑप्शन भी है।
किससे है मुकाबला?
Tuono 457 का मुकाबला KTM 390 Duke, Yamaha MT-03 और Royal Enfield Guerrilla 450 जैसी बाइक्स से होगा। कंपनी ने बाइक की बुकिंग विंडो ओपन कर दी है और डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।