कहां आयोजित होगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो?
वेन्यू की बात करें तो इसका आयोजन दिल्ली-एनसीआर में 3 अलग-अलग जगहों पर होगा। 1. भारत मंडपम, प्रगति मैदान, दिल्ली – यहां ऑटो एक्सपो मोटर शो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक और इंडिया साइकल शो जैसे प्रमुख इवेंट्स होंगे। यह मेन स्थान है और यहां सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना हैकैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन के लिए www.bharat-mobility.com पर जाएं।अपना नाम और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपके ईमेल पर एक QR कोड आएगा।
वेन्यू पर यह QR कोड दिखाकर एंट्री लें।
आम जनता के लिए एक्सपो 19 से 22 जनवरी तक खुला रहेगा।
17 और 18 जनवरी केवल मीडिया, डीलर्स और स्पेशल गेस्ट्स के लिए है।
40 से ज्यादा नई गाड़ियों की लॉन्चिंग
इस साल एक्सपो में 40 से ज्यादा नई कारें और टू-व्हीलर्स लॉन्च की जाएंगी। प्रमुख कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, किआ, एमजी, स्कोडा, मर्सिडीज-बेंज, और ओला, बजाज, रॉयल एनफील्ड आदि अपनी नई गाड़ियां और मोटरसाइकिल पेश करेंगी।कैसे पहुंचे एक्सपो स्थल?
मेट्रो – दिल्ली मेट्रो से सभी वेन्यू तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।बस और कैब – दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से बस और कैब के जरिए भी इन स्थानों पर पहुंचा जा सकता है।