scriptJohn Abraham ने खरीदी Mahindra Thar Roxx, जानें क्या है इस कस्टमाइज्ड एसयूवी की खासियत? | john abraham mahindra thar roxx special edition features design | Patrika News
ऑटोमोबाइल

John Abraham ने खरीदी Mahindra Thar Roxx, जानें क्या है इस कस्टमाइज्ड एसयूवी की खासियत?

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने खासतौर पर अपने लिए बनाई गई Mahindra Thar Roxx की डिलीवरी ली। यह SUV यूनिक Stealth Black कलर, कस्टम “JA” बैजिंग, प्रीमियम इंटीरियर और दमदार इंजन के साथ आती है। जानें इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

भारतMar 18, 2025 / 01:19 pm

Rahul Yadav

john abraham mahindra thar roxx
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को तेज रफ्तार और दमदार गाड़ियों का खास शौक है, और अब उनके कलेक्शन में एक और जबरदस्त SUV Mahindra Thar Roxx शामिल हो गई है। यह कोई आम थार नहीं, बल्कि खासतौर पर जॉन के लिए कस्टमाइज की गई एक एक्सक्लूसिव एडिशन है, जिसे महिंद्रा ने उनके स्टाइल और पर्सनैलिटी के हिसाब से तैयार किया है। दमदार Stealth Black कलर, यूनिक “JA” बैजिंग, और शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ, यह SUV एक परफेक्ट मॉडल है। आइए जानते हैं, जॉन अब्राहम की इस स्पेशल Mahindra Thar Roxx में क्या कुछ खास दिया गया है।

जॉन अब्राहम की Mahindra Thar Roxx की खासियत?

बाजार में उपलब्ध रेगुलर मॉडल से अलग, जॉन अब्राहम की महिंद्रा थार रॉक्स स्टील्थ ब्लैक कलर में आई है। इसके अलावा, एसयूवी के सी-पिलर पर “JA” बैज लगाया गया है, जो अभिनेता के नाम के शुरुआती अक्षरों को दिखाता है। वहीं, इसकी 4×4 बैजिंग को भी खासतौर पर डिजाइन किया गया है। आमतौर पर यह बैजिंग क्रोम फिनिश में आती है, लेकिन जॉन की एसयूवी में इसे अलग लुक दिया गया है।
john abraham mahindra thar roxx

इंटीरियर भी है बेहद खास

जॉन अब्राहम की थार रॉक्स का केबिन मॉचा ब्राउन थीम में तैयार किया गया है, जो इसके एक्सटीरियर से मेल खाता है। पैसेंजर साइड के एसी वेंट के नीचे “Made For John Abraham” की मेटल प्लेट लगी है, जिसमें गाड़ी का व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) भी अंकित है। इसके अलावा, सीटों के हेडरेस्ट पर “JA” का सिग्नेचर पीले रंग में कढ़ाई किया गया है, जिससे इसे और भी यूनिक टच मिलता है।
ये भी पढ़ें- BYD ने पेश किया नई बैटरी टेक्नोलॉजी, अब सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में मिलेगी 470 KM की रेंज!

टॉप-स्पेक मॉडल के सभी हाई-टेक फीचर्स

यह स्पेशल एसयूवी महिंद्रा थार के AX7 L टॉप-स्पेक मॉडल पर बेस्ड है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें शामिल हैं, साथ ही सेफ्टी फीचर्स में भी दमदार हैं।
john abraham mahindra thar roxx
सुरक्षा के लिहाज से, जॉन अब्राहम की थार रॉक्स में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसी एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस खास महिंद्रा थार रॉक्स में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 172 hp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए, इसमें 4×4 ड्राइवट्रेन भी दिया गया है।

John Abraham Car Collection: जॉन अब्राहम का कार कलेक्शन

जॉन अब्राहम के कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी गैलार्डो (लगभग ₹3.2 करोड़), निसान जीटी-आर ब्लैक एडिशन (लगभग ₹2.5 करोड़), पोर्श केयेन टर्बो (लगभग ₹1.9 करोड़), ऑडी क्यू7 (लगभग ₹75 लाख) और टोयोटा लैंड क्रूजर (लगभग ₹95 लाख) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। इसके अलावा, जॉन को बाइक्स का भी शौक है। उनके कलेक्शन में यामाहा वीमैक्स स्पेशल एडिशन (लगभग ₹27.35 लाख), बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर (लगभग ₹23.75 लाख), डुकाटी पैनिगेल वी4 (लगभग ₹23.5 लाख) और सुजुकी हायाबुसा (लगभग ₹15 लाख) जैसी सुपरबाइक्स शामिल हैं।

Hindi News / Automobile / John Abraham ने खरीदी Mahindra Thar Roxx, जानें क्या है इस कस्टमाइज्ड एसयूवी की खासियत?

ट्रेंडिंग वीडियो