scriptइस कार को मिला World Car Of The Year Award, भारतीय बाजार में अब तक लॉन्च नहीं हुई है ये कार | Kia Motors electric SUV EV3 got the World Car Of The Year Award this car has not been launched in the Indian market yet | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इस कार को मिला World Car Of The Year Award, भारतीय बाजार में अब तक लॉन्च नहीं हुई है ये कार

Best Car: इस पुरस्कार के लिए नामांकित कारों के लिए कुछ मानदंड तय होते हैं। पहली शर्त यह होती है कि संबंधित मॉडल की कम से कम 10,000 यूनिट्स एक साल में बिकी हों।

भारतApr 17, 2025 / 05:30 pm

Anurag Animesh

World Car Of The Year Award

World Car Of The Year Award

World Car Of The Year: क्या आप जानते हैं कि दुनिया की बेस्ट गाड़ी का खिताब किस कार को मिला है? New York International Auto Show 2025 में Kia Motors की इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। बुधवार, 16 अप्रैल को आयोजित इस इवेंट में किआ की यह गाड़ी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कार घोषित की गई। फाइनल राउंड में EV3 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू X3 और हुंडई इंस्टर से था, लेकिन बाजी किआ ने मारी और इस खिताब को अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें- स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल अपडेट के साथ आई 2025 Hero Super Splendor Xtech, जानें कीमत?

World Car Of The Year Award कैसे चुनी जाती है?

इस पुरस्कार के लिए नामांकित कारों के लिए कुछ मानदंड तय होते हैं। पहली शर्त यह होती है कि संबंधित मॉडल की कम से कम 10,000 यूनिट्स एक साल में बिकी हों। साथ ही, वह कार दो या उससे ज्यादा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों, जैसे भारत, चीन, जापान, कोरिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अलावा, यह भी जरूरी है कि कार की कीमत लग्ज़री सेगमेंट की तुलना में अपेक्षाकृत कम हो।
ये भी पढ़ें- नए लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आई 2025 Citroen C3, कीमत 6.23 लाख रुपये से शुरू

Car Of The Year: दूसरी बार लगातार Kia को मिला खिताब

यह पहला मौका नहीं है जब किआ मोटर्स को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला हो। इससे पहले 2020 में Kia Telluride और 2024 में Kia EV9 को भी यह सम्मान मिल चुका है। इस बार EV3 की जीत के साथ Kia ने लगातार दूसरी बार इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है, जिससे दक्षिण कोरियाई कंपनी की वैश्विक पहचान और मजबूत हुई है।

क्या भारत में आएगी Kia EV3?

EV3 फिलहाल भारतीय सड़कों पर नहीं दिखती, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे जून 2025 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत ₹20 लाख से ₹25 लाख के बीच हो सकती है। दमदार बैटरी, आधुनिक फीचर्स और किफायती कीमत इसे भारत में भी एक पॉपुलर विकल्प बना सकते हैं।

Hindi News / Automobile / इस कार को मिला World Car Of The Year Award, भारतीय बाजार में अब तक लॉन्च नहीं हुई है ये कार

ट्रेंडिंग वीडियो