क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स
इस बाइक का लुक 350cc क्लासिक मॉडल जैसा ही होगा। इसमें राउंड हेडलैंप, पोजिशन लाइट्स, रेट्रो-स्टाइल इंडिकेटर्स और टीयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके अलावा, इसमें बड़ा एनालॉग क्लस्टर और ट्रिपर मीटर भी दिया जाएगा। क्लासिक अपील को बनाए रखने के लिए बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच का टायर होगा।मजबूत फ्रेम और बेहतरीन सस्पेंशन
Royal Enfield Classic 650 Twin का फ्रेम, सब-फ्रेम और स्विंगआर्म Shotgun 650 से लिया गया है। इसमें फ्रंट में 43mm टेलीस्कोपिक शोवा फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड मिलेगा। ये भी पढ़ें- सिर्फ स्टाइल नहीं, सेफ्टी भी है जरूरी! 10 लाख से कम के बजट में घर ला सकते हैं ये 5 सुरक्षित कारें