बाहरी डिजाइन (Tata Curvv Dark Edition Exterior)
Tata Curvv Dark Edition को ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश मिलेगा, जिसमें डी-क्रोम एलिमेंट्स, ब्लैक ट्रिम और ब्लैक अलॉय व्हील्स होंगे। यह इसे स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग और ज्यादा प्रीमियम बनाएगा।
इंटीरियर (Tata Curvv Dark Edition Interior)
इंटीरियर में भी ब्लैक थीम देखने को मिल सकती है, जिसमें ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, कंट्रास्ट स्टिचिंग और पियानो ब्लैक हाइलाइट्स शामिल होंगे। अगर कंपनी इसे ‘Red Dark Edition’ के रूप में पेश करती है, तो इसमें रेड इंटीरियर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह SUV टॉप-स्पेक Accomplished ट्रिम पर आधारित होगी, जिसमें सभी प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध होंगे। ये भी पढ़ें- जेम्स बॉन्ड की फिल्मों वाली सुपरकार: भारत में लॉन्च, कीमत ₹8.85 करोड़, जानें खासियत? पावरट्रेन (Tata Curvv Dark Edition Powertrain)
Tata Curvv Dark Edition को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन हो सकते हैं। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।
लॉन्च टाइमलाइन (Tata Curvv Dark Edition Launch Timeline)
Tata Motors इस एडिशन को इस महीने के अंत तक कर सकती है। इसके अलावा, जानकारी के लिए बता दें कि, Tata ने Curvv, को 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ऑफिशियल कार बनाया है। Tata Curvv Dark Edition उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प होगी जो स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली SUV चाहते हैं। इसके ऑल-ब्लैक डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ, यह बाजार में एक नया ट्रेंड सेट कर सकती है।