Ayodhya Accident: अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना के गांव पारारामपुर के पास होली के दिन बाइक और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर में होली खेल कर घर जा रहे चार युवको की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के पारारामपुर गांव के रहने वाले राम केवल 50 वर्ष, इंद्रजीत 32 वर्ष राम सजीवन 42 वर्ष, तथा सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना के नया पुरवा के रहने वाले जेठू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने थाना हैदरगंज बैसुपाली गांव के रहने वाले बोलेरो चालक भास्कर उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टक्कर जबरदस्त होने के कारण दोनों वाहनों में आग लग गई।
यह भी पढ़ें