scriptअयोध्या में Harry Potter ने ली सेल्फी, Batman ने लगाया झाड़ू, सभी Superheroes बने सनातनी | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में Harry Potter ने ली सेल्फी, Batman ने लगाया झाड़ू, सभी Superheroes बने सनातनी

Ram Mandir: अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में धूम है। बॉलीवुड के तमाम सितारे भी इस समारोह में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले ही कई हॉलीवुड सुपरहीरोज यहां पहुंच चुके हैं। दरअसल ये सारी तस्वीरें AI के जरिए बनाई गईं हैं।

अयोध्याJan 21, 2024 / 12:50 pm

Sanjana Singh

ai_ram_mandir_5.jpg
1/7

अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में धूम है। बॉलीवुड के तमाम सितारे भी इस समारोह में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले ही कई हॉलीवुड सुपरहीरोज यहां पहुंच चुके हैं। दरअसल ये सारी तस्वीरें AI के जरिए बनाई गईं हैं। इन तस्वीरों में डॉक्टर स्ट्रेंज भी राम मंदिर में प्रसाद बांटते नजर आ रहे हैं।

ai_ram_mandir_6_.jpg
2/7

'हैरी पॉटर' (Harry Potter) ने भी अपनी दोस्त हरमायनी(Hermoine Granger) और रॉन वीजली(Ron Weasley) के साथ राम मंदिर में भगवा कपड़ों में सेल्फी ली है।

ai_ram_mandir_4_.jpg
3/7

इन तस्वीरों में 'थॉर' (Thor) और 'लोकी' (Loki) हारमोनियम बजाते नजर आ रहे हैं।

ai_ram_mandir_3_.jpg
4/7

इंस्टाग्राम पर @sahixd के हैंडल से पॉपुलर मूवी कैरेक्टर की एआई तस्वीरें शेयर की गई हैं जो वायरल हो रही हैं।`

ai_ram_mandir_2_.jpg
5/7

इन तस्वीरों को देख आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

ai_ram_mandir_1.jpg
6/7

जोकर और डेडपूल भी भगवा कपडे़ पहने अयोध्या में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं।

ai_ram_mandir_7_.jpg
7/7

यह तस्वीर 'हल्क' (Hulk) और 'स्पाईडरमैन' (Spideman) की है।

Hindi News / Photo Gallery / Ayodhya / अयोध्या में Harry Potter ने ली सेल्फी, Batman ने लगाया झाड़ू, सभी Superheroes बने सनातनी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.