scriptLSG vs MI मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, परिवार संग लिया आशीर्वाद  | lsg vs mi match ekana stadium Mumbai-indians suryakumar-yadav-deepak-chahar-india cricket team visited ram mandir before ram navami | Patrika News
अयोध्या

LSG vs MI मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, परिवार संग लिया आशीर्वाद 

LSG vs MI: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव गुरुवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर बजरंगबली के चरणों में शीश नवाया और फिर भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए।

अयोध्याApr 03, 2025 / 03:13 pm

Prateek Pandey

surya kumar yadav
LSG vs MI: इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी हेमंत दास ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाई।

इस आउटफिट में नजर आए एसके

हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी हेमंत दास ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। सूर्यकुमार यादव ने पीले कुर्ता-पायजामा और भगवा गमछा धारण कर रखा था। उनके मंदिर पहुंचते ही श्रद्धालुओं और प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने ‘जय श्री राम’ के जयघोष से माहौल भक्तिमय कर दिया।

राम मंदिर को देर तक निहारते रहे क्रिकेटर

रामलला के दर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर को करीब से देखा और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर निर्माण को लेकर अपनी श्रद्धा और उत्साह व्यक्त किया। करीब एक घंटे तक अयोध्या में रुकने के बाद सूर्यकुमार और उनका परिवार अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रवाना हो गया। उनके इस आध्यात्मिक दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें उन्हें भक्ति-भाव में लीन देखा जा सकता है।
जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर की फोटो शेयर की तो वहीं दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की। इसमें तिलक वर्मा और कारण शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) के साथ शुक्रवार, 4 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में है।

Hindi News / Ayodhya / LSG vs MI मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, परिवार संग लिया आशीर्वाद 

ट्रेंडिंग वीडियो