जानिए पूरी कहानी
बताते चलें की पिछले एक महीनो में शहर कोतवाली, सिधारी,रानी की सराय,कंधरापुर में समेत आस पास के थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की खबर मिल रही थी जो पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था। इस पुरे घटना के खुलासे के लिए जिले के एसपी हेमराज मीणा ने स्वाट टीम के साथ संबंधित थानों की टीमों का गठन कर खुलासे का निर्देश दिया था। इस बीच स्वाट टीम को एक सूचना मिली की कुछ चोर चोरी की ज्वेलरी बेचने निकले हुए है। इस सूचना पर स्वाट टीम ने दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन सुबह कावासकी निन्जा बाइक से शहर व गांव क्षेत्रों में ताले लगें घरों को चिह्नित करते थे और रात्रि में 10.00 बजे बिना नम्बर प्लेट की बाइक से चिह्नित जगहों पर जाते है और जिस घर में ताला लगा होता था, वहां पहुँचकर चोरी के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र बाइक से बाहर खड़ा रहकर आने जाने वालों की रेंकी करता था और अभियुक्त विशाल द्वारा घर पर लगें तालें को कटर की मदद से काटकर तथा रम्मा से आलमारी व सूटकेश तोड़कर कीमती सामान को चुराकर भाग जाते थे। एसपी ट्रैफिक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तों के पास से 04 लाख 35 सौ रूपये नगद कुल 25 लाख रूपयें की ज्वेलरी के साथ ही करीब 13 लाख रूपये की कावासाकी निंजा बाइक बरामद किया गया है। यह टीम अबतक जिले में कूल 13 चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है।