scriptAzamgarh News: आजमगढ़ में रिंग रोड के लिए शासन से मिली मंजूरी, 13 गांवों से होकर गुजरेगी रिंग रोड | Azamgarh News: Government approves ring road in Azamgarh, ring road will pass through 13 villages | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: आजमगढ़ में रिंग रोड के लिए शासन से मिली मंजूरी, 13 गांवों से होकर गुजरेगी रिंग रोड

आजमगढ़ जिले में चारों तरफ जम की समस्या को देखते हुए शासन ने यहां पर रिंग रोड की मंजूरी दे दी है। यह रिंग रोड जिले के 13 गांवों से होकर गुजरेगी। रिंग रोड बनने से जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी।

आजमगढ़May 20, 2025 / 10:11 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में चारों तरफ जम की समस्या को देखते हुए शासन ने यहां पर रिंग रोड की मंजूरी दे दी है। यह रिंग रोड जिले के 13 गांवों से होकर गुजरेगी। रिंग रोड बनने से जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी।
जाम को देखते हुए रिंग रोड बनाने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी। रानी की सराय सेमरहा अंडरपास से गोरखपुर-दोहरीघाट मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समीप उकरौड़ा तक 15.7 किमी लंबे रिंग रोड निर्माण की शासन से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 27 गांवों के किसानों की 91.3991 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। एनएचआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) अब डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयारी में जुटा है।

प्रयागराज-मुंगरा बादशाहपुर-जौनपुर, आजमगढ़ दोहरीघाट राजमार्ग के अंतर्गत पड़ने वाले आजमगढ़ बाईपास (शहर के पूर्वी भाग में) को फोरलेन और सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रस्तावित था, जिसके लिए कार्यदायी संस्था ने पहले सर्वे किया और अब निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिंग रोड वाराणसी-लुंबिनी एनएच-233 के सेमरहा रानी की सराय गांव के पास स्थित किमी संख्या-218. 800 से शुरू होकर बैठौली बाईपास होते हुए प्रयागराज-दोहरीघाट-गोरखपुर मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 247. 850 किमी पर उकरौड़ा के समीप जाकर मिलेगा।

प्रयागराज-मुंगरा बादशाहपुर-जौनपुर, आजमगढ़ दोहरीघाट राजमार्ग के अंतर्गत पड़ने वाले आजमगढ़ बाईपास (शहर के पूर्वी भाग में) को फोरलेन और सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रस्तावित था, जिसके लिए कार्यदायी संस्था ने पहले सर्वे किया और अब निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिंग रोड वाराणसी-लुंबिनी एनएच-233 के सेमरहा रानी की सराय गांव के पास स्थित किमी संख्या-218. 800 से शुरू होकर बैठौली बाईपास होते हुए प्रयागराज-दोहरीघाट-गोरखपुर मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 247. 850 किमी पर उकरौड़ा के समीप जाकर मिलेगा।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: आजमगढ़ में रिंग रोड के लिए शासन से मिली मंजूरी, 13 गांवों से होकर गुजरेगी रिंग रोड

ट्रेंडिंग वीडियो