पटेल ढाबा के पास कुछ यात्री सवारी का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में अशरफी देवी (55 वर्ष, पत्नी अर्जुन) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, लक्ष्मीना देवी (35 वर्ष, पत्नी हरीश चंद) और किशन (22 वर्ष, पुत्र अर्जुन) गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका अशरफी देवी घायल लक्ष्मीना की सास और किशन की मां थीं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं थी और यह नया वाहन प्रतीत होता है। थाना अध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है