अभियुक्त की पहचान अजय उर्फ अजय देवगन, पुत्र सुरेश उर्फ भग्गल, निवासी लतीरपुर, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर 2024 को पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज की थी कि 10 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 1 बजे उनकी नाबालिग बेटी और उसकी सहेली बाजार से सामान खरीदने गई थीं, जहां से अजय उर्फ अजय देवगन उन्हें भगा ले गया। इस शिकायत के आधार पर थाना कप्तानगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान उप-निरीक्षक विवेक कुमार ने पीड़िता और उसकी सहेली को पहले ही बरामद कर लिया था। पीड़िता के बयान के आधार पर एक अन्य अभियुक्त रिसाल उर्फ पप्पू, पुत्र सुरेश उर्फ भग्गल का नाम भी सामने आया, जिसके बाद मुकदमे में धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। मंगलवार को उप-निरीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खालिसपुर मोड़ के पास से अजय उर्फ अजय देवगन को सुबह 10:30 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल देवकीनंदन पाल और पवन कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।