scriptआजमगढ़ में सपा नेताओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन | SP in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

आजमगढ़ में सपा नेताओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

आजमगढ़ बाबा साहब के अपमान पर आक्रोशित सपा के लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया, गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की

आजमगढ़Dec 21, 2024 / 10:34 am

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर विरोध जताया। इसके साथी जिले के अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की गई।

कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला पका गया। फूंकने का मुख्य मकसद यह है कि जिस तरह से सदन में उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। वह बहुत ही दुखद है। इसलिए हम लोगों ने पुतला फूंककर विरोध जताया केंद्रीय गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान जिले के डीएम को ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सत्ता के मद में पागल हो गए हैं। जिस तरह से लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति बातें की जा रही है निश्चित रूप से बहुत ही दुखद है। भाजपा के लोग कहते हैं कि उन्हें तजुर्बा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को देश की 85 प्रतिशत जानता भगवान मानती है। देश के दबे कुचले जाति व्यवस्था धर्म व्यवस्था से जो लोग पीड़ित थे। सारे लोगों को सम्मान दिलाने अधिकार दिलाने का काम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया था। ऐसे में हमारी मांग है कि राष्ट्रपति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

Hindi News / Azamgarh / आजमगढ़ में सपा नेताओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो