scriptएमपी में नकली मां के साथ हॉस्टल से गायब हुई 12वीं की स्टूडेंट | mp news 12th Class Girl student disappears from hostel with fake mother | Patrika News
बड़वानी

एमपी में नकली मां के साथ हॉस्टल से गायब हुई 12वीं की स्टूडेंट

mp news: महिला छात्रा की मां बनकर हॉस्टल आई साथ में एक युवक भी था, वार्डन ने पिता को फोन किया तो उड़े होश…।

बड़वानीFeb 19, 2025 / 10:09 pm

Shailendra Sharma

badwani
mp news: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा से करीब 4 किमी दूर ग्राम मड़गांव स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर से एक नाबालिग छात्रा नकली मां के साथ चली गई। एक महिला छात्रा की मां बनकर हॉस्टल पहुंची और अधीक्षिका, प्राचार्य को बरगलाकर छात्रा को अपने साथ ले गई। घटना की जानकारी छात्रा के परिजन को हुई तो वे ग्रामीण थाना पहुंचे। पूरे मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

नकली मां के साथ हॉस्टल से गई छात्रा..

हॉस्टल अधीक्षिका सावित्री ने पुलिस को बताया कि 12वीं की छात्रा एक महिला के साथ आई और उसने कहा कि मेरी मां आई हैं, मुझे घर जाना है। अवकाश आवेदन भी दिया। महिला के साथ एक युवक भी आया था। छात्रा महिला और युवक के साथ चली गई। अधीक्षिका ने छात्रा के पिता को फोनकर बताया कि आपकी बेटी उसकी मम्मी के साथ गई है, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद हॉस्टल अधीक्षिका परिजनों के साथ शहर थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले के कलेक्टर-एसपी को नोटिस, 28 फरवरी को बुलाया दिल्ली



जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थाने, कार्रवाई की मांग

हॉस्टल से नाबालिग छात्रा को ले जाने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। छात्रा के परिजन ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना की जानकारी सहायक आयुक्त को भी भेजी गई है। घटना के बाद शिक्षा परिसर में छात्राओं की सुरक्षा की समीक्षा करने की मांग भी उठी है। यहां सीसीटीवी बढ़ाने सहित सुरक्षा नियमों को पूरा करने की मांग की है।

Hindi News / Badwani / एमपी में नकली मां के साथ हॉस्टल से गायब हुई 12वीं की स्टूडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो