scriptभाभी की बहन से शादी करना चाहता था अनिल, परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट | Patrika News
बागपत

भाभी की बहन से शादी करना चाहता था अनिल, परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपनी प्रमिका का हाथ मांगने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना बिनौली थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव की है।

बागपतApr 30, 2025 / 06:09 pm

Prateek Pandey

bagpat news
घटना में मारे गए युवक की पहचान अनिल के रूप में हुई है जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर के इटावा गांव का रहने वाला था। अनिल का प्रेम संबंध अपनी ही भाभी की चचेरी बहन से था जिससे वह शादी करना चाहता था। ये बात लड़की के घर वालों को नागवार गुजरी।

संबंधित खबरें

भाभी की बहन से शादी करना चाहता था अनिल

अनिल और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। वह इस रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलाना चाहता था, इसलिए वह शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की के घर गया था। लेकिन जब उसने परिजनों से विवाह की बात कही, तो माहौल बिगड़ गया। लड़की के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया और विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

‘बचाओ-बचाओ…जल्दी आओ’, बेबस होकर चीखती रही मीना, इलेक्ट्रीशियन बनकर आए कातिल ने ली जान

गुस्साए परिजनों ने अनिल को घेर लिया और लाठियों-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी बुरी थी कि अनिल मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। प्रेमिका से शादी की चाह में आया अनिल खुद अपनी मोहब्बत की चौखट पर दम तोड़ बैठा।

एक आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

21 जिलों में ताबड़तोड़ दबिश, वायरल वीडियो बनाने वाला मनोज चौधरी हिरासत में

इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि यदि परिजन शांति से आपसी बातचीत करते तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात सामान्य बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Bagpat / भाभी की बहन से शादी करना चाहता था अनिल, परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो