भाभी की बहन से शादी करना चाहता था अनिल
अनिल और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। वह इस रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलाना चाहता था, इसलिए वह शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की के घर गया था। लेकिन जब उसने परिजनों से विवाह की बात कही, तो माहौल बिगड़ गया। लड़की के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया और विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्साए परिजनों ने अनिल को घेर लिया और लाठियों-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी बुरी थी कि अनिल मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। प्रेमिका से शादी की चाह में आया अनिल खुद अपनी मोहब्बत की चौखट पर दम तोड़ बैठा।
एक आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि यदि परिजन शांति से आपसी बातचीत करते तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात सामान्य बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।