scriptUP News : इस महाशिवरात्रि महिला कमांडों ने संभाली पुरा महादेव मंदिर की सुरक्षा, जानिए कौन हैं उषा | UP News Security of Pura Mahadev temple in the hands of women commandos | Patrika News
बागपत

UP News : इस महाशिवरात्रि महिला कमांडों ने संभाली पुरा महादेव मंदिर की सुरक्षा, जानिए कौन हैं उषा

UP News : इस बार महाशिवरात्रि पर पुरा महादेव मंदिर की सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ की कंपनी कमांडर उषा किरण के जिम्मे थी।

बागपतFeb 28, 2025 / 10:07 pm

Shivmani Tyagi

Bagpat News

महिला कमांडों को सम्मानित करते बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय

UP News : बागपत के विख्यात पुरा महादेव मंदिर की सुरक्षा इस बार महिला कमांडो के हाथों में थी। सीआरपीएफ की कंपनी कमांडर उषा किरण पुनिया 88 बटालियन को लेकर मंदिर के चप्पे चप्पे पर तैनात रही। इस बटालियन के सराहनीय कार्य के लिए एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने उनको सम्मानित किया है।

72 महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ संभाली कमान

फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर पुरा महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय मेले और कांवड़ सुरक्षा की जिम्मेदारी इस बार सीआरपीएफ को दी गयी थी। सीआरपीएफ की 88 बटालियन की कंपनी कमांडर उषा किरण पुनिया अपनी 72 महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ मंदिर सुरक्षा में बिना थके लगी रही। उनकी कम्पनी महिला कर्मियों का साहस देखकर बागपत पुलिस अधिकारी भी प्रशंसा किये बिना नही रह पाए। शुक्रवार को उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और एएसपी एनपी सिंह ने सम्मानित किया।

दबंग कोबरा कमांडर से कंपते है दुश्मन

ऊषा किरण हिन्द की वो बेटी हैं जिन्होंने नक्सलवाद पर लगाम लगाने में बड़ी भूमिका निभाई। आज उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं। उषा किरण पुनिया छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में तैनात हैं। वह भारत की पहली महिला कोबरा कमांडर हैं जो गोरिल्ला वार और जंगलवार में माहिर हैं। अपने अदम्य साहस के लिए उनको कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इन्हें दो बार वीरता पुरष्कार भी मिल चुका है।

Hindi News / Bagpat / UP News : इस महाशिवरात्रि महिला कमांडों ने संभाली पुरा महादेव मंदिर की सुरक्षा, जानिए कौन हैं उषा

ट्रेंडिंग वीडियो