scriptदेखे तस्वीरे….ऐसा गम कि पूरे गांव की आंखे नम | Patrika News
बगरू

देखे तस्वीरे….ऐसा गम कि पूरे गांव की आंखे नम

शहीद राजीव की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

बगरूFeb 11, 2020 / 05:30 pm

Teekam saini

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit
1/6

आंतेला. जम्मू कश्मीर में गोलाबारी में शहीद हुए लुहाकना के सपूत राजीवसिंह शेखावत की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह सोमवार को जैसे ही लुहाकना खुर्द पहुंची तो हर किसी की आंखें नम हो गई।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit
2/6

प्रागपुरा थाने से करीब 16 किलोमीटर दूर गांव लुहाकना खुर्द तक तिरंगा लहराते हुए बाइक रैली निकाली। बाइक सवार युवाओं ने भारत माता के जयकारे, शहीद राजीव अमर रहे आदि नारे लगाते चल रहे थे।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit
3/6

सोमवार दोपहर करीब 11.30 बजे गांव में अत्येष्टी स्थल पर तीन राउण्ड फायर कर राजकीय सम्मान के साथ हजारों नम आखों ने शहीद को अंतिम विदाई दी।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit
4/6

जवान के 10 वर्षीय एकलौते बेटे अधिराज ने मुखाग्नि दी। इधर अपने कलेजे के टुकडे के अंतिम दर्शन के लिए मां पुष्पा कंवर की ममता बिलख पड़ी।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit
5/6

वीरांगना ऊषाकंवर की आंखे भी रुलाई से पथरा गई थी। राजीव जम्मू कश्मीर के पुछ जिले में 5 राजपूत बटालियन में तैनात था।

Mass inundation in martyr Rajiv's last visit
6/6

जहां शहीद की पत्नी उषा कंवर तिरंगे में लिपटे अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फफक पड़ी। मां पुष्पा कंवर व पिता शंकर सिंह का भी अंतिम बार अपने बेटे को देख दर्द छलक पड़ा।

Hindi News / Photo Gallery / Bagru / देखे तस्वीरे….ऐसा गम कि पूरे गांव की आंखे नम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.