scriptBahraich Dream11 winner: इंटर के छात्र ने 49 रुपये में 3 करोड़ और थार जीता, विनर विवेक मौर्य की किस्मत हुई मेहरबान | Patrika News
बहराइच

Bahraich Dream11 winner: इंटर के छात्र ने 49 रुपये में 3 करोड़ और थार जीता, विनर विवेक मौर्य की किस्मत हुई मेहरबान

Bahraich Dream11 winner: बहराइच जिले के गांव गोपारा का रहने वाला इंटरमीडिएट का छात्र रातों-रात करोड़पति बन गया। यही नहीं अब वह महिंद्रा कंपनी की थार जैसी गाड़ी से चलेगा। आइये जानते हैं पूरी कहानी।

बहराइचApr 04, 2025 / 06:29 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

विवेक मौर्य

Bahraich Dream11 winner: वर्तमान समय में इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट चल रहा है। इन टूर्नामेंट के सहारे बहराइच के पयागपुर के गोपारा गांव का रहने वाला विवेक मौर्य की किस्मत ने कमाल कर दिया। दरअसल बुधवार को आईपीएल 2025 में my 11 circle टीम में 49 लगा दिया। विवेक मौर्य को सही टीम चुनने पर तीन करोड़ रूपये और एक थार के लिए चुना गया है। इसको लेकर जहां परिवार में खुशी का माहौल है। वही वह सोशल मीडिया पर छा गया है।
Bahraich Dream11 winner: यूपी के बहराइच जिले में विवेक मौर्या नाम के लड़के ने Dream 11 पर तीन करोड़ रुपये जीत लिए है। साथ ही एक थार गाड़ी भी जीता है। विवेक ने Drea 11 पर केवल 49 रुपये लगाए थे। यह उसके किस्मत का कमाल है।
यह भी पढ़ें

Gonda: डीएम की नई पहल, शिकायतों के निस्तारण पर जनता करेगी सार्वजनिक समीक्षा, लापरवाही पर कड़े एक्शन की तैयारी

रातों-रात करोड़ों का मालिक बनने पर परिवार के साथ सोशल मीडिया पर छा गए विवेक मौर्य

बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के गांव गोपारा के रहने वाले विवेक ने ड्रीम 11 पर 49 रुपये लगाकर एक टीम अपनी तैयार की थी। जो कि नंबर वन बन गई। विवेक ने हाल ही 12वीं की परीक्षा दी है। विवेक के इतने रुपये जीतने से परिवार में खुशी की लहर है। उनके पिता कृष्ण देव मौर्य एक शराब की दुकान पर मुनीम थे। जबकि विवेक का भाई पयागपुर नगर पंचायत के भूपगंज बाजार में आइसक्रीम की दुकान का संचालन करते हैं। जिसमें अब पिता भी लग गए हैं। विवेक कि इस जीत के लिए गांव के साथ पूरे जिले में चर्चा का विषय है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक विवेक मौर्य ट्रेंड कर रहे हैं।

Hindi News / Bahraich / Bahraich Dream11 winner: इंटर के छात्र ने 49 रुपये में 3 करोड़ और थार जीता, विनर विवेक मौर्य की किस्मत हुई मेहरबान

ट्रेंडिंग वीडियो