scriptBahraich News: अलाव जलाते समय डीजल कैन में विस्फोट, चार श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर लखनऊ रेफर | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: अलाव जलाते समय डीजल कैन में विस्फोट, चार श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर लखनऊ रेफर

Bahraich News: बहराइच जिले में अलाव जलाते समय डीजल कैन में अचानक विस्फोट हो जाने से चार श्रमिक झुलस गए हैं। दो की हालत अत्यंत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

बहराइचDec 10, 2024 / 04:16 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

श्रमिकों का इलाज करते डॉक्टर

Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में नाला निर्माण में लगे श्रमिक सोमवार की की रात करीब 10 बजे डीजल भरे कैंन से अलाव में तेल डाल रहे थे। जैसे ही माचिस की तीली लगाई अचानक कैन में विस्फोट हो गया। जिसमें चार श्रमिक झुलस गए हैं। दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा बाजार में नाला निर्माण में लगे श्रमिक सोमवार रात 10 बजे अलाव जला रहे थे। तभी डीजल से भरे कैन में ब्लास्ट हो गया। जिसमें साले-बहनोई समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां साले- बहनोई की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

UP Police Transfer: एसपी की फिर चली तबादला एक्सप्रेस, दो चौकी प्रभारी समेत 6 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर

पयागपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रमिक बेहड़ा बाजार में कर रहे थे नाला निर्माण

पयागपुर थाना क्षेत्र के डोलिया गांव के रहने वाले चेतराम (45) पुत्र इंद्र राज, महेश (19) पुत्र चेतराम, अमदापुर गांव के अक्षयवर (36) पुत्र भगौती, श्यामू (25) पुत्र राम दयाल कालीपुरवा गौड़रिया रानीपुर समेत आठ श्रमिक काम पर लगे हुए थे। इनमें चार श्रमिक सोमवार रात को खाना बनाने लगे। जबकि अन्य चार अलाव तापने के लिए उसे जलाने लगे। जलाते समय आग न जलने पर डीजल से भरी पिपिया से तेल डाल कर जैसे माचिस की तीली जलाई वैसे ही तेज लपट के साथ पिपिया में विस्फोट हो गया। जिसमें चेतराम, महेश, अक्षयवर और श्यामू गंभीर रूप से झुलस गए। चेतराम और अक्षयबर की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: अलाव जलाते समय डीजल कैन में विस्फोट, चार श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर लखनऊ रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो