scriptBahraich News: बहराइच के रामगांव थाने में तैनात दरोगा की मौत, सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच के रामगांव थाने में तैनात दरोगा की मौत, सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Bahraich News: बहराइच जिले के रामगांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक सोमवार की रात पैदल गश्त पर निकले थे। वहां से वापस लौट के बाद थाने पर पहुंचते ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। रात में ही उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बहराइचDec 17, 2024 / 04:55 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

मृतक दरोगा की फाइल फोटो मौजूद पुलिसकर्मी

Bahraich News: देवरिया जिले के थाना भटनी के गांव पिपरा विट्ठल के रहने वाले शिव प्रकाश दुबे 56 वर्ष 1986 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 2022 में प्रमोशन पाकर उप निरीक्षक बने थे। वर्तमान समय में उनकी तैनाती बहराइच जिले के रामगांव थाने में थी। सोमवार की रात वह पैदल गश्त के लिए गए थे। वहां से वापस लौट के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें रात में ही बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान रात 2 बजे उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली।
Bahraich News: बहराइच जिले के राम गांव थाने में तैनात दरोगा शिव प्रकाश दुबे की 56 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई जा रही है। वह बहुत ही हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। बीते करीब एक वर्ष से रामगांव थाने में उनकी तैनाती थी। सोमवार को कस्बा के पैदल गश्त करने के बाद जब वह थाने पर लौट कर आए। तो अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर उन्हें रात में ही बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रात 2 बजे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि साइलेंट हार्ट अटैक के चलते बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। उप निरीक्षक का पोस्टमार्टम हो गया है। पुलिस की गाड़ी से देवरिया भेजे जाने की तैयारी चल रही है। परिजन भी मेडिकल कॉलेज में पहुंच गए हैं। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक के शव को उनके पैतृक गांव देवरिया भेजे जाने की तैयारी चल रही है। मौके पर परिजन भी मौजूद हैं।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच के रामगांव थाने में तैनात दरोगा की मौत, सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो